Viral24-Logo
होमगार्ड भर्ती के लिए हो रही फिजिकल टेस्ट एग्जाम में कैंडिडेट पिता ने अपने बेटे सोनू को अवैध ढंग से रेसिंग के ग्राउंड में भेजा...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 368 | 0 | 2 years ago

होमगार्ड भर्ती के लिए हो रही फिजिकल टेस्ट एग्जाम में कैंडिडेट पिता ने अपने बेटे सोनू को अवैध ढंग से रेसिंग के ग्राउंड में भेजा...

बिहार में पिता को नौकरी दिलाने के लिए बेटे ने किया गजब 'कारनामा', बायोमेट्रिक जांच के दौरान हुवा गिरफ्तार

दोस्तों बिहार के जहानाबाद से अजीब घटना सामने आई है यहां होमगार्ड भर्ती के लिए हो रही फिजिकल टेस्ट एग्जाम में एक युवक ने अपने पिता की जगह  दौड़ लगाई। इसके बाद वहां मौजूद ऑफिसर्स ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया अब पुलिस इस मामले पर कार्यवाही कर रही है।

खबरों की माने तो जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में हो रही होमगार्ड की फिजिकल टेस्ट एग्जाम के दौरान सोमवार को एक युवक पकड़ा गया वह अपने कैंडिडेट पिता को होमगार्ड बनाने के लिए अवैध तरीके से ग्राउंड में घुस आया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार युवक सोनू पासवान घोसी थाना इलाके के छतोई गांव का रहने वाला है इसके पिता रामाधार पासवान ने होमगार्ड भर्ती के लिए अप्लाई किया था।  इनकी जगह  इनके बेटे ने अवैध ढंग से रेसिंग कंपटीशन में शामिल होने की कोशिश की। बिहार के गृह रक्षा वाहिनी की जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी ने इस बारे में जानकारी दी।

खबरों की माने तो सोमवार को घोसी प्रखंड  इलाके के कुल 1262 होमगार्ड कैंडीडेट्स के लिए फिजिकल टेस्ट एग्जाम आयोजित की गई थी जिसमें 467 कैंडीडेट्स शामिल हुए। होमगार्ड की जॉब के लिए अप्लाई करने वाले छतोई गांव के रहने वाले रामाधार पासवान भी एक कैंडिडेट थे। रामाधार ने चेकिंग के दौरान टेस्ट नंबर हासिल किए उसके बाद इन्होंने अपने बेटे सोनू को वह नंबर दे दिया।

पिता के बदले बेटे ने फर्जी कैंडिडेट बन कर दौड़ लगाने के लिए ग्राउंड में जाने की कोशिश की लेकिन ग्राउंड में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी कैंडिडेट को वहां मौजूद पदाधिकारियों ने पकड़ लिया और इससे पुलिस के हवाले कर दिया,सोमवार को घोषित प्रखंड इलाके के कैंडिडेट की हुई फिजिकल टेस्ट में 57 कैंडीडेट्स पास हुए।

Tags होमगार्ड भर्ती फिजिकल टेस्ट एग्जाम कैंडिडेट पिता बेटे सोनू अवैध ढंग रेसिंग ग्राउंड बायोमेट्रिक जांच
Share