Viral24-Logo
हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.7K | 70 | 3 years ago

हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...

किस प्रकार भारतीय खिलाड़ी मात्र 1 घंटे में 1 लाख रुपए कमा लेते हैं और 3 घंटे के T20 मैच में क्रिकेटरों को 3 लाख रुपए मिलते हैं दोहरा शतक मारने वाले...

घर के बड़े बुड्ढों से रोज सुनने को मिलता है कि "खेलोगे-कूदोगे होंगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब" । लेकिन दोस्तों यह कहना की खेलने से कैरियर खराब होता है, तो यह सरासर झूठ है। आज, खेलकूद में लड़के-लड़कियां न केवल अपना बेहतर भविष्य बना रहे हैं, बल्कि  शोहरत के साथ-साथ काफी दौलत भी बटोर रही हैं।

हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...
Image Source:- Google Search

आइए! जानते हैं, भारत के क्रिकेटर कितने रुपए सालाना कमा लेते हैं...

'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' (BCCI) ने क्रिकेट खिलाड़ियों को अलग-अलग 4 श्रेणीयों A+ ग्रेड, A ग्रेड, B ग्रेड, और C ग्रेड में रखा है। इसी के आधार पर इन्हें वेतन भी मिलता है। 

हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...
Image Source:- Google Search

बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष खिलाड़ियों  को उपरोक्त श्रेणियों के आधार पर विभाजित करती है फिर उनसे श्रेणी के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट करती है। 
जिसके अनुसार यह A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 7 करोड रुपए मिलते हैं। जबकि ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड रुपए बीसीसीआई की ओर से बतौर वेतन मिलता है, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ जबकि C ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड रुपए वेतन दिया जाता है।

हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...
Image Source:- Google Search

क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना ग्रेड के हिसाब से वेतन तो देता ही है, साथ ही क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस भी देता है। क्रिकेटरों को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख मिलते हैं, एक वनडे के 6 लाख और एक 20-20 के 3 लाख रुपए मिलते हैं।

3 घंटे के T20 मैच में क्रिकेटर को तीन लाख मैच फीस  मिलती है, यानी 1 घंटे के 1लाख रुपए। जो खिलाड़ी मैच नहीं खेलते उन्हें आधी मैच फीस मिलती है।

क्रिकेटर मैच फीस और बीसीसीआई से सालाना वेतन और बोनस तो लेते ही हैं। साथ ही अलग-अलग क्रिकेट लीग में खेलकर मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा विज्ञापनों से क्रिकेटर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे करते हैं।

 

हर घंटे 1 लाख कमाते हैं भारतीय क्रिकेटर, जाने सालाना सैलरी से मैच फीस तक सब कुछ...
Image Source:- Google Search

एक ओर अगर कोई प्लेयर मैच में दोहरा शतक लगाता है, तो उसे 7 लाख रुपए एक्स्ट्रा मिलते हैं, वही सेंचुरी लगाने पर या 5 विकेट लेने पर 5 लाख एक्स्ट्रा मिलते हैं। इन सबके अलावा क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट और पेज के माध्यम से भी करोड़ों रुपए की कमाई  करते हैं। कुल मिलाकर कहें तो खिलाड़ियों के ऊपर धन वर्षा चारों ओर से होती है।

Tags भारतीय क्रिकेटर फीस मात्र 1 घंटे में ही 1लाख सैलरी मैच सालाना A+ ग्रेड A ग्रेड B ग्रेड C ग्रेड BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई खिलाड़ियों. प्रतिवर्ष करोड रुपए सालाना वेतन कमाई शतक
Share