Viral24-Logo
गिरी और थारा प्राइवेट जॉब करते थे पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों की प्रेम कहानी हर किसी के दिल को छू रही...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.4K | 3 | 2 years ago

गिरी और थारा प्राइवेट जॉब करते थे पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों की प्रेम कहानी हर किसी के दिल को छू रही...

गिरी-थारा की लव स्टोरी:- केएसआरटीसी की बस में चालक है पति उसी बस में कंडक्टर है पत्नी, लाखो लोगो का जीता दिल...

दोस्तों प्यार को एक खूबसूरत फीलिंग का नाम दिया जाता है। वैसे प्यार के ढाई अक्षर होते हैं लेकिन इनके अर्थ में बहुत गहरा भाव छुपा होता है। कवि,साहित्यकार, लेखक ऋषि-मुनियों और मानव ने प्यार को तरह-तरह की परिभाषा दी है। प्यार की परिभाषा को एक लाइन में नहीं समझा जा सकता।
हर व्यक्ति की प्रेम को लेकर अपनी अलग लग राय होती है,प्यार को लेकर उनका नजरिया अलग होता है। कहा जाता है प्यार बंजर भूमि में भी फूल खिला सकता है। आज हम आपको ऐसी ही प्रेम कहानी सुनाने वाले हैं जो आपको दिल को छू जाएगी। यह प्रेम कहानी है गिरी गोपीनाथ और उनकी पत्नी थारा की। इनकी प्रेम की कहानी लाखों लोगों के लिए मिसाल बनी हैं।

गिरी और थारा प्राइवेट जॉब करते थे पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों की प्रेम कहानी हर किसी के दिल को छू रही...-image-62dd732d02e8c
image source- google search 

केएसआरटीसी की अलापुजा-करुनागप्पल्ली के बीच एक बस चलती है इस बस में बैठकर पैसेंजर बहुत खुश होते हैं इस बस में रंग बिरंगी लाइट, झालर,इंटीरियर और अंदर से डेकोरेट की हुई है इस बस में म्यूजिक सिस्टम, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 सीसी टीवी लगे हुए हैं। इस बस को गोपी चलाते हैं और इस बस के कंडक्टर उनकी पत्नी थारा है। इस अनोखी बस में बैठना हर कोई पसंद करता है।

गिरी और थारा प्राइवेट जॉब करते थे पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों की प्रेम कहानी हर किसी के दिल को छू रही...-image-62dd732d02e8c
image source- google search 

गिरी और थारा ने अपनी पैसों से इस बस को डेकोरेट किया है ताकि यात्रियों को सफर के दौरान अच्छा लगे। 2000  में दोनों एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे, पहले फ्रेंड बने और बाद में दोनों की फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। गिरी और थारा की प्रेम कहानी सबको बहुत पसंद आ रही है। गिरी ने कहा कि मैं रात को 1:15 बजे उठता हूं 2:00 बजे डिपो पहुंचता हूं हम दोनों सुबह हैं 5:50 अपने काम पर लग जाते हैं और दोनों लोगों को खुशियां बांटते हैं।

Tags केएसआरटीसी अलापुजा-करुनागप्पल्ली म्यूजिक सिस्टम सीसी टीवी बस के कंडक्टर पत्नी थारा गिरी और थारा यात्रियों ड्राइवर पति कंडक्टर पत्नी गिरी-थारा की लव स्टोरी
Share