BY: SUMAN CHOUDHARY 843 | 0 | 3 years ago
तेज गर्मी से मर रही भेड़ों को बचाने के लिए गडरिये ने भेड़ों को 40 फीट ऊंचे पुल से नदी में धकेला !
राजस्थान गर्मी की लपटों से जूझ रहा है। अप्रैल से शुरू हुई भीषण गर्मी जून में भी जारी है। गर्मी से आम लोग तो परेशान है और जानवरों का भी बुरा हाल है। आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, अपनी भेड़ों को गर्मी की लपटों से बचाने के लिए गडरिये द्वारा रिस्की भरा कदम उठाया गया।
पुल से सीधे भेड़ों को नदी में धकेल दिया
गडरिये ने भेड़ों को नदी में धकेल दिया ताकि वे स्नान कर ले और उन्हें गर्मी से छुटकारा भी मिले। पेड़ों को इतनी ऊंचाई से फेंकना एक जोखिम भरा काम है क्योंकि भेड़ अकेली नहीं झुंड में होती है और पानी में तैरती हुई यह बड़े पानी में ही डूब जाए ऐसा भी हो सकता है।
लाखेरी में नदी पर बना रोटेदा पुल
बूंदी जिले के लाखेरी इलाके में नदी पर रोटेदा पुल बना है। गडरिया अपनी सभी को लेकर नदी पुल तक पहुंचा और पलक झपकते ही भेड़ों को 40 मिनट ऊंचे इस पुल से उन्हें नदी में एक-एक कर फेकने लगा। गडरिया की इस हरकत को देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए।
गडरिया ने वहां के स्थानीय लोगों की बताया कि तापमान 45 डिग्री से ऊपर है और भीषण गर्मी है भेड़ों के शरीर पर ऊन होती है और इस वजह से उन्हें ज्यादा गर्मी महसूस होती है उन्हें गर्मी से बचाने के लिए ऐसा किया।
भेड़ों को नदी के पानी के पास ले जाता तो यह अंदर नहीं जाती बाहर ही घूमती रहती, इस वजह से नदी पुल से भेड़ों को नीचे फेंक। ऐसा करने से सभी बहनों को राहत मिली और वे पानी से बाहर आ गई।
उफ्फ ये गर्मी...राजस्थान में भेड़ स्विमिंग करते हुए... तस्वीरें..... बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र की है... गर्मी में भेड़ों को राहत देने के लिए पालक ऐसे स्नान करवा रहे हैं... pic.twitter.com/N4DVJqnMgy
— jitesh jethanandani (@jethanandani14) June 8, 2022
आपको बता दें कि राजस्थान हीटवेव का हॉटस्पॉट बना हुआ है मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान में पिछले 3 महीनों लगातार लू चल रही है। मनुष्य तो गर्मी से बचने के लिए पंखे, कूलर, एसी इत्यादि का प्रयोग करते हैं। गडरिये अपनी भेड़ों को गर्मी से राहत देने के लिए ऐसा बड़ा जोखिम भरा कदम उठाया।