Viral24-Logo
गडरिये ने अपनी भेड़ों को गर्मी की लू से बचाने के लिए उन्हें 40 फीट ऊंचे नदी पुल से सीधे नीचे नदी में फेंक दिया, देखें वीडियो-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 715 | 0 | 2 years ago

गडरिये ने अपनी भेड़ों को गर्मी की लू से बचाने के लिए उन्हें 40 फीट ऊंचे नदी पुल से सीधे नीचे नदी में फेंक दिया, देखें वीडियो

तेज गर्मी से मर रही भेड़ों को बचाने के लिए गडरिये ने भेड़ों को 40 फीट ऊंचे पुल से नदी में धकेला !

राजस्थान गर्मी की लपटों से जूझ रहा है। अप्रैल से शुरू हुई भीषण गर्मी जून में भी जारी है। गर्मी से आम लोग तो परेशान है और जानवरों का भी बुरा हाल है। आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, अपनी भेड़ों को गर्मी की लपटों से बचाने के लिए गडरिये द्वारा रिस्की भरा कदम उठाया गया।

पुल से सीधे भेड़ों को नदी में धकेल दिया

गडरिये ने अपनी भेड़ों को गर्मी की लू से बचाने के लिए उन्हें 40 फीट ऊंचे नदी पुल से सीधे नीचे नदी में फेंक दिया, देखें वीडियो-image-62a43c327efad
image source - google search

गडरिये ने भेड़ों को नदी में धकेल दिया ताकि वे स्नान कर ले और उन्हें गर्मी से छुटकारा भी मिले। पेड़ों को इतनी ऊंचाई से फेंकना एक जोखिम भरा काम है क्योंकि भेड़ अकेली नहीं झुंड में होती है और पानी में तैरती हुई यह बड़े पानी में ही डूब जाए ऐसा भी हो सकता है।

लाखेरी में नदी पर बना रोटेदा पुल
बूंदी जिले के लाखेरी इलाके में नदी पर रोटेदा पुल बना है। गडरिया अपनी सभी  को लेकर नदी पुल तक पहुंचा और पलक झपकते ही भेड़ों  को 40 मिनट ऊंचे इस पुल से उन्हें नदी में एक-एक कर फेकने लगा। गडरिया की इस हरकत को देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए।

गडरिया ने वहां के स्थानीय लोगों की बताया कि तापमान 45 डिग्री से ऊपर है और भीषण गर्मी है भेड़ों के शरीर पर ऊन होती है और इस वजह से उन्हें ज्यादा गर्मी महसूस होती है उन्हें गर्मी से बचाने के लिए ऐसा किया।

भेड़ों को नदी के पानी के पास ले जाता तो यह अंदर नहीं जाती बाहर ही घूमती रहती, इस वजह से नदी पुल से भेड़ों को नीचे फेंक। ऐसा करने से सभी बहनों को राहत मिली और वे पानी से बाहर आ गई।

आपको बता दें कि राजस्थान हीटवेव का हॉटस्पॉट बना हुआ है मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान में पिछले 3 महीनों लगातार लू चल रही है। मनुष्य तो गर्मी से बचने के लिए पंखे, कूलर, एसी इत्यादि का प्रयोग करते हैं। गडरिये अपनी भेड़ों को  गर्मी से राहत देने के लिए ऐसा बड़ा जोखिम भरा कदम उठाया।

Tags भेड़ों गर्मी लू 40 फीट ऊंचे नदी पुल Viral24
Share