Dog Breeds; यह डॉग्स मालिक को बचाने के लिए मौत से भी भीड़ जाते हैं! अपनी वफादारी का देते हैं सबूत..
आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सबसे पहले नाम आता है रोट्टवीलर का। यह डॉग्स बहुत ताकतवर होता है। इस डॉग को अजनबीयों से काफी नफरत है।
सबसे आक्रामक डॉग्स में सबसे ऊपर नाम आता है पिटबुल डॉग का। दिखने में बहुत खूंखार है यह डॉग। यह डॉग थोड़ा सा खतरा महसूस होने पर उस व्यक्ति पर टूट पड़ता है लेकिन अगर ट्रेनिंग सही से दी जाए तो सबसे वफादार होते हैं यह डॉग।
यह कुत्ता जर्मन प्रजाति का है जर्मन शेफर्ड के नाम से जाना जाता है। सबसे ज्यादा घरों में यही पाले जाते हैं। जर्मन शेफर्ड बहुत ताकतवर और आक्रामक होते हैं। बिना वजह किसी पर भी हमला कर सकता है यह डॉग।
चाउ चाउ डॉग स्वभाव से शांत होते हैं। कुत्ते की प्रजाति चीन में पाई जाती है लेकिन जब अपनी पर आ जाए तो दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है। जो भी करता है अपने मन से करता है दूसरों कि सुनना इसके स्वभाव में ही नहीं है।
यह कुत्ते की सबसे खूंखार प्रजाति मानी जाती है। प्रेसा कैनारियो अफ्रिका में ही पाए जाते हैं। इनका वजन लगभग 60 किलो होता है। जब यह किसी को एक बार दबोच लेता है तो इसके चंगुल से बच पाना असंभव है।