Viral24-Logo
दिवाली से पहले फूटा महंगाई का गुब्बारा! 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर 265 रुपए हुआ महंगा..-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.1K | 4 | 3 years ago

दिवाली से पहले फूटा महंगाई का गुब्बारा! 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर 265 रुपए हुआ महंगा..

महंगाई का तोहफा: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर 265 रुपए महंगा हुआ...

आपको बता दें कि 1 नवंबर से एलपीजी (LPG) गैस के दामों में और भी बढ़ोतरी हो गई है, दिवाली से पहले यह पटाखा फुटा है, अब एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर 265 रुपए और महंगा हो गया है। लेकिन फिलहाल घरेलू (Domestic) सिलेंडरों में यह बढ़ोतरी नहीं की गई है यह बहुत ही खुशी की बात है‌। यह बढ़ोतरी Commercial (व्यावसाययिक) सिलेंडरों में की गई है। 

दिवाली से पहले फूटा महंगाई का गुब्बारा! 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर 265 रुपए हुआ महंगा..-image-6180c14a8c8f3
Image source - Google search Naya india

एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली (Delhi) में पहले Commercial (व्यावसाययिक) सिलेंडर 1733 रुपए में मिलता था। जो अब बढ़कर 2000 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई (Mumbai) में 1683 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 1950 रुपए में मिलेगा और कोलकाता (Kolkata) में 19 किलो का जो सिलेंडर मिलता था। अब वह 2073.50 तक पहुंच गया है और यही सिलेंडर चेन्नई में 2133 रुपए देकर मिल सकेगा। लेकिन घरेलू (Domestic) सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उनके लिए तो राहत ही है क्योंकि फिलहाल घरेलू (Domestic) सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू सिलेंडर जो 14 किलो का आता है वह 900 रुपए का ही मिल रहा है। आपको बता दें कि आखिरी बार 6 अक्टूबर को घरेलू सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी। लेकिन आज से सिर्फ Commercial (व्यावसाययिक) सिलेंडर ही महंगे होंगे।

दिवाली से पहले फूटा महंगाई का गुब्बारा! 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर 265 रुपए हुआ महंगा..-image-6180c14a8c8f3
Image source - Google search

घरेलू (Domestic) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। चेन्नई (Chennai) में घरेलू सिलेंडर 915 तथा कोलकाता (Kolkata ) में 926 रुपए देकर घरेलू सिलेंडर खरीदा जा रहा है। लेकिन फिलहाल कच्चे तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि घरेलू (Domestic) सिलेंडरों के दाम में भी वृद्धि की जा सकती है।

Tags दिवाली से पहले फूटा महंगाई का गुब्बारा 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर 265 रुपए हुआ महंगा महंगाई का तोहफा दिवाली से पहले महंगाई का झटका कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर रुपए महंगा हुआ
Share