मंदिर की दान पेटी में कंडोम रखने वाला शख्स घर की दीवार पर सर पटक -पटक दी जान, साथी दोस्त तौफीक और रहीम गुनाह कबूल ने पहुंचे मंदिर...
यह घटना कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी कोरगज्जा की है। स्वामी कोरगज्जा अपने जल्दी न्याय के लिए जाने जाते हैं। मंगलुरू के लोगों में कोरगज्जा को लेकर बहुत आस्था है। वहां के लोग कोरगज्जा को बहुत अधिक मानते हैं। इसलिए वहां के लोग पिछले कुछ दिनों में हुई इस घटना को लेकर बहुत अधिक गुस्से में है। कोरगज्जा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। और वहां के लोग बताते हैं कि इस मंदिर में पिछले कई दिनों से बहुत शर्मनाक घटनाएं हुई हैं। और बताया किसी ने मंदिर की दान पेटी में कंडोम रख दिया। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस कंप्लेंट भी की। परंतु इसका कोई हल नहीं निकला। जिसे लेकर वहां के लोगों ने मंदिर में ऐसी शर्मनाक हरकत करने वालों को जल्द से जल्द सजा देने के लिए कोरगज्जा से प्रार्थना की। फिर कुछ ही दिनों बाद ऐसा हुआ कि दोषी स्वयं मंदिर आकर अपना जुर्म कबूल ने लगे।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यह कोई कहानी या कोई बनावटी बात नहीं यह एक वास्तविक घटना है। इसी वर्ष जनवरी में दान पेटी से एक कंडोम निकलने की बात सामने आई थी। जिसे लेकर वहां के स्थानीय लोग काफी चिंतित थे। और उसके ठीक 3 या 4 दिन बाद किसी दूसरे समुदाय के लड़के मंदिर में पुजारी से क्षमा मांगने के लिए गिड़गिड़ाते आए थे। पुजारी को उन लड़कों की बातों पर कोई विश्वास नहीं हुआ उन्होंने सोचा कि यह कोई मजाक कर रहे हैं परंतु जब उन्होंने कहा कि हम दोनों ने हमारे साथी नवाज के साथ मिलकर कुछ दिन पहले ही मंदिर की दान पेटी में कंडोम रखा था। और उन्होंने यह भी कहा कि आज नवाज माफी मांगने के लिए जिंदा भी नहीं बच्चा। उन लड़कों ने कहा कि दान पेटी में ऐसा करने के बाद उनके दोस्त नवाज को खून की उल्टियां हुई व पेचिश से पेशाब व मल में खून आना और अंत में दीवार पर सर पटक पटक कर मर जाना कोई स्वाभाविक बात नहीं है और उन्होंने यह कहा कि हमें यह सब देख कर डर लग रहा है कहीं हमारे साथ कुछ ऐसा ना हो जाए। उन दोस्तों ने यह भी कहा कि मरते हुए नवाज ने बताया कि कोरगज्जा हम सब से नाराज है।
आपको बता दें दोनों दोस्त अब्दुल और तौफीक ही फिलहाल जिंदा है लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ रहीम को भी खून की उल्टियां शुरू हुई थी। जिस कारण वे मंदिर के पुजारी के पास गए थे अपनी जान बचाने के लिए। और अपने जीवन की पुजारी से भीख मांगी और अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस के अनुसार दोनों को हिरासत में लिया गया और जब उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया तो पुलिस के द्वारा सबूत भी जुटाए गए। पुलिस ने यह भी बताया कि हालांकि इनके पीछे क्या कारण रहा। यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई। पुलिस से पता चला है कि इन आरोपियों ने ऐसा तीन जगहों पर किया था। और स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरगज्जा अपना न्याय बहुत जल्द व शत प्रतिशत करता है। इन सब का एक यूजर के द्वारा ट्विटर पर थ्रेड डाला गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही नहीं एक व्यक्ति ने पहले भी कोरगज्जा को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसका परिणाम उसे भुगतना पड़ा और बहुत जल्द मठ में आकर उसने माफी मांगी थी।