Viral24-Logo
सीएसके ने सुरेश रैना को नहीं किया अपनी टीम में शामिल, सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया इसका कारण-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 342 | 10 | 2 years ago

सीएसके ने सुरेश रैना को नहीं किया अपनी टीम में शामिल, सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया इसका कारण

IPL 2022: ऑक्शन में सुरेश रैना का नाम नहीं वजह आई सामने

2022 के आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने सुरेश रैना को नहीं खरीदा। यहां तक कि वे जिस सीएसके टीम में खेलते थे वहां से भी उन्हें निराशा ही मिली।

Image source - Google search

सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बार की नीलामी में सुरेश रैना को नहीं खरीदा इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि रैना अब इस टीम में फिट नही हो पा रहे हैं इसलिए टीम ने उन्हें इस बार नहीं चुनने का फैसला किया। यह बात उन्होंने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर बताई है।

आगे सीईओ विश्वनाथ ने कहा कि पिछले 12 सालों में सीएसके टीम के लिए सुरेश रैना होनहार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, हालांकि उन्हें टीम में शामिल न करना हमारे लिए भी मुश्किल रहा है। साथ ही में आपको यह समझाना चाहता हूं कि किसी भी खिलाड़ी को उसकी वर्तमान स्थिति के अनुसार चुना जाता है और अब सुरेश रैना इस टीम के लिए फिट नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए अब हम नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

Tags IPL 2022 CSK Suresh Raina आई पी एल 2022 सीएसके सुरेश सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग
Share