Viral24-Logo
छोटी सी बचत से 21 साल की उम्र में मिलेंगे 65 लाख, जानिए कैसे--banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 267 | 0 | 2 years ago

छोटी सी बचत से 21 साल की उम्र में मिलेंगे 65 लाख, जानिए कैसे-

जल्द ही अपनी 10 साल की बेटी का खुलवाए खाता क्योंकि जब वह 21 साल की होगी तब उससे 65 लाख रुपए मिलेंगे

गवर्नमेंट के द्वारा के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आप की 10 साल की बेटी है तो उसका जल्द ही खाता खुलवाएं क्योंकि सरकार एक नई स्कीम के तहत उसे रिटर्न गिफ्ट दे रही है। इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के अंतर्गत आप 250 रुपए की राशि से अपनी बेटी का खाता खुलवाएं जिससे कि बेटी को सालाना 1.5 लाख रुपए खाते में डाले जाएंगे और जब वह 21 साल की होगी तो उससे लगभग 65 लाख रुपए मिलेंगे। लड़कियों का भविष्य सुधारने के लिए यह योजना चलाई जा रही है ताकि उसे पैसों की तंगी के चलते आगे भविष्य में परेशान ना होना पड़े।

Image Source: Google Search

सरकार बेटियों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाना चाहती है। इस योजना के अंतर्गत आपको रोजाना 416 रुपए खाते में डलवाने हैं जिससे कि आगे चलकर बेटी को 65 लाख रुपए की राशि हासिल हो सके। यह एक लोकप्रिय स्कीम है। 10 साल की बेटी का सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत बैंक में खाता खुलवाया जाएगा जिस की न्यूनतम राशि 250 रुपए होगी. इस स्कीम के अंतर्गत आप जब तक बेटी मे मैच्योर नहीं हो जाती तब तक बैंक से ₹1 भी नहीं निकाल सकते हो। बेटी जब 18 साल की हो जाएगी तब वह इस टोटल अमाउंट का 50 परसेंट हिस्सा ही निकाल सकती है। इन पैसों का प्रयोग वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है और सारा पैसा तभी निकाल सकती है जब वह 21 साल की होगी।

सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत बेटी के नाम का खाता बैंक किया पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं इस योजना के तहत बेटियों की भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है यहां तक कि आप प्राइवेट बैंक में भी खाता खुलवा सकते हैं। एक बेटी का सिर्फ एक खाता खोला जाएगा। पिता अपनी अधिकतम दो बेटियों के लिए यह खाता खुलवा सकता है। माता पिता के यदि छुड़वाया तीन बच्चे एक साथ हो तब भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अवधी की निश्चित सीमा इस योजना में फिलहाल 7.6% सालाना ब्याज दिया जाएगा शुरुआत के दिनों में 14 साल के लिए खाते में पैसे जमा करने होंगे। 21 साल के बाद पूरे पैसे उसे दे दिए जाएंगे। यह मानकर चलना है कि आपने 2022 में बेटी के खाते में निवेश किया है तो इस समय बेटी की उम्र 1 साल मानी जाएगी जब आपने 416 रुपए रोज के बजाय तो महीने में 12,500 रुपये हर महीने और साल के 15,00,00 रुपए जमा होंगे। यह निवेश सिर्फ आपको बेटी के 15 वर्ष पूरे होने तक ही करना होगा और तब कुल निवेश 2,250,000 रुपए होगा सालाना 6 परसेंट ब्याज के हिसाब से टोटल ब्याज 4,250,000 रुपए होगा बेटी जब 21 वर्ष की होगी यानी जब वह मिच्योर हो जाएगी तब उससे 65 लाख रुपए दिए जाएंगे।

क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए-

इस योजना के तहत बेटी का खाता खुलवाने के लिए आवेदक को फॉर्म के साथ बैंक में बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। माता पिता का पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि। जिस क्षेत्र में रह रहे हो उसका निवास प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा।

Tags सरकारी बचत योजनाए निवेश घर 10 साल से कम उम्र बिटिया सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सरकार की स्कीम बेहतर रिटर्न स्कीम बेटियों के लिए ही शुरू की गई
Share