अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए तान्या ने कहा कि मैं डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनना चाहती! जानिए इसके पीछे का कारण...
दोस्तों हाल ही में सीबीएसई 10th बोर्ड का एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेअर हुवा है। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने अभीतक अपना परिणाम नहीं देखा है वो इन (results.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, या cbse.digitallocker.gov.in) वेब साइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इससे पहले 12th क्लास के एग्जाम रिजल्ट अनाउंस किए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट स्कूल कोड, रोल नंबर और एडमिट कार्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं।
#CBSEClass12th term2 result 2022: Meet #TanyaSingh from Bulandshahr, who topped 12th boards with 500/500 score#CBSE https://t.co/EgDDfTJsbp
— DNA (@dna) July 22, 2022
इस साल सीबीएसई ने 2 टर्म में यह एग्जाम आयोजित की। पहले टर्म पेपर में एक को 30% और दूसरे टर्म में दो को 70 % वेटेज मिला। प्रैक्टिकल में स्टूडेंट्स दोनों टर्म में इक्वल वेटेज मिला। ट्वेल्थ रिजल्ट में कुल पास परसेंटेज 92.71% रहा था जबकि टेंथ का रिजल्ट 94.40% रहा है। सीबीएसई बोर्ड में 12th एग्जाम में 500 अंकों की एग्जाम हुई जिसमें तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए। तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
DPS Bulandshahar's Tanya Singh scored 500/500 in the #CBSE Class 12 exams, results of which were delared today
— Hindustan Times (@htTweets) July 22, 2022
CBSE has not released toppers, merit list this year to avoid unhealthy competition. Track updates https://t.co/0LWqepCh5f #CBSEResults #Class12 pic.twitter.com/zlJ7952pz6
रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद डीपीएस में खुशी का माहौल है। तान्या सिंह ने कहा मैं बुलंदशहर डीपीसी की स्टूडेंट हूं, मुझे 500 में से 500 नंबर मिले हैं यह मेरे लिए बहुत प्राउड की बात है मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं। सीबीएसई 12th टाइम दो एग्जाम 2022 में टॉप करने वाली 2 स्टूडेंट्स है एक तान्या सिंह और दूसरी युवाक्षी। दोनों टॉपर्स नहीं कहा कि-यह जरूरी नहीं कि 24 घंटे पढ़ाई करने के बाद भी अच्छा स्कोर किया जा सकता है, हमारी सफलता का राज है हमने पढ़ाई में हमेशा कंटीन्यूटी बनाए रखी।
#CBSEResults2022 | Tanya Singh on preparing for the #Class12 board exams after scoring 500/500
— Hindustan Times (@htTweets) July 22, 2022
Read https://t.co/0LWqepCh5f pic.twitter.com/JEMdiFQVTH
अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए तान्या ने कहा कि मैं डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनना चाहती और ना ही पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखती हूं बल्कि मैं एक सिविल सर्वेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।