Viral24-Logo
बूढ़ी मां को बहंगी पर बिठाकर एक बेटा 20 सालों से तीर्थ यात्रा करवा रहा, अनुपम खेर बोले यात्रा का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा पता दो...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.8K | 1 | 2 years ago

बूढ़ी मां को बहंगी पर बिठाकर एक बेटा 20 सालों से तीर्थ यात्रा करवा रहा, अनुपम खेर बोले यात्रा का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा पता दो...

तीर्थ यात्रा करवा रहे कैलाश गिरि‍ के फैन बने एक्टर अनुपम खेर, बूढ़ी मां को श्रवण कुमार की तरह बहंगी पर बिठाकर चारो धाम की यात्रा....

एक्टर अनुपम खेर इस समय बहुत परेशान है और वह आज के समय के श्रवण कुमार को ढूंढ रहे हैं जिसने 20 साल पहले अपने बूढ़े मैत्री ही मां-बाप को बहंगी में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी। अनुपम खेर इस व्यक्ति की सहायता करना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर उसका एड्रेस भी मांगा, अनुपम खेर ने कहा मैं इस व्यक्ति की मां का तीर्थ यात्रा का खर्चा उठाना चाहता हूं।

 

बूढ़ी मां को बहंगी पर बिठाकर एक बेटा 20 सालों से तीर्थ यात्रा करवा रहा, अनुपम खेर बोले यात्रा का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा पता दो...-image-62cfacd646168
image source- google search

नेत्रहीन मां बाप को बहंगी पर बिठाकर कराई थी तीर्थ यात्रा
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखी जिसमें एक व्यक्ति अपनी नेत्रहीन मां को भंगी में बिठाकर तीर्थ यात्रा करा रहा है वायरल तस्वीर में उसकी जानकारी दी गई है इस शख्स का नाम कैलाश गिरी ब्रह्मचारी है यह भी साल से मां को बैंक में बिठा कर तीर्थों का दर्शन करवा रहा है कैलाश गिरी की यह कहानी सुनकर अनुपम खेर बहुत भावुक हुए, साथ ही वे सभी जिन्होंने इस वीडियो को देखा वह सभी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

 

अनुपम खेर बोले तीर्थ यात्रा का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा वायरल हो रही फोटो में कैलाश गिरी अपने कंधे पर महंगी उठाई है, जिसमें एक तरफ की टोकरी में उसकी बूढ़ी मां और दूसरी तरफ की टोकरी में सामान रखा है। अनुपम खेर ने जब यह फोटो देखी तो वह इमोशनल हो गए। जिसने भी इस तस्वीर को देखा वह इसे मॉडर्न युग का सरवन कुमार बता रहा है। अनुपम खेर ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा-इस फोटो के साथ जो कहानी बताई गई है वो दिल छूने वाली है, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह तस्वीर सच्ची हो। अगर किसी को इस शख्स के बारे में कुछ भी पता चले तो मुझे जरूर बताए। @anupamcares इसकी मां के साथ सारी तीर्थ यात्राओं का खर्च उठाना चाहते हैं । कैलाश जीवन भर अपनी मां को जहां भी तीर्थ यात्रा पर ले जाएगा उसका सारा खर्चा मैं दूंगा यह सब करके मैं खुद को सम्मानित महसूस करूंगा।

Tags तीर्थ यात्रा कैलाश गिरि‍ फैन एक्टर अनुपम खेर बूढ़ी मां श्रवण कुमार बहंगी चारो धाम की यात्रा यात्रा का खर्चा मैत्री मां-बाप
Share