Viral24-Logo
छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.4K | 19 | 3 years ago

छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक

ईश्वर का खेल निराला है कभी किसी को रंक से राजा बना दे, तो किसी को राजा से रंक। कुछ ऐसा ही हुआ है तमिलनाडु के रहने वाले मुथैया नादर के साथ जो करोड़पति...

हम सड़क चौराहों, गलियों में जगह-जगह लोगों को भीख मांगते देखते हैं। जिनमें बच्चों से लेकर महिलाएं और वृद्ध भी होते हैं। इनमें से बहुतों की तो मजबूरी होती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी पकड़े गए हैं जिन्होंने भीख मांगना ही पेशा बना लिया है। बाकायदा वह लोग अपना गिरोह चलाते हैं, जिनमें मासूम बच्चों से लेकर महिलाएं तक होती हैं। ज्यादातर लोग किसी ने किसी मजबूरी के चलते ही भीख मांगने के लिए विवश होते हैं। इनमें से कई लोग शारीरिक अपंगता के चलते काम नहीं कर पाते तो कुछ मानसिक बीमार होते हैं। ऐसे में उनका भीख मांग कर ही पेट भरता है।

छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक
Image Source:- Google Search

लेकिन आप सपने में भी नहीं सोच पाएंगे कि एक भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़पति भी हो सकता है। लेकिन यह सच्ची घटना यूपी के रायबरेली से सामने आई है। रायबरेली के लालगंज में एक व्यक्ति खाने की खोज में गली-गली भटकता रहता था, शायद वह मानसिक रूप से बीमार था। लोग उसके फटे हाल स्थिति को देखकर उसे खाने के लिए कुछ ना कुछ दे दिया करते थे।

छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक
Image Source:- Google Search

इस व्यक्ति को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि यह सभ्य और संपन्न घर से ताल्लुक रखता है। दरअसल एक बार कुछ लोगों के द्वारा ऐसे भिखारियों को नहलाकर अच्छे कपड़े पहना कर आश्रम में भेजा जा रहा था। जहां इनकी अच्छे से देखभाल हो सके। इसी दौरान जब भिखारी को नहलाया जा रहा था तो उसके पास से एक बैग मिला। बैग खोलते ही सारे लोग दंग रह गए। उसकी हकीकत जान कर वहां खड़े लोगों को यकीन ही नहीं हुआ के यह भिखारी नहीं बल्कि करोड़पति है।

छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक
Image Source:- Google Search

उस भिखारी के बैग से एक करोड़ 6 लाख 92 हजार के फिक्स्ड डिपॉजिट की रसीद मिली। इसके अलावा तिजोरी की चाबी के साथ उसका आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान मुथैया नादर पुत्र सोलेमन के रूप में हुई। आधार कार्ड पर उसका पता 240 बी नॉर्थ  थेरू सीधेयूर पुकुली तिरुनेलवेली तमिलनाडु 627252 लिखा हुआ था। उसके पास मिले दूसरे दस्तावेजों में उसके घर का टेलीफोन नंबर की था।

छः महीने से भिखारी बनकर घूम रहा था सड़क पर, निकला करोड़ों का मालिक
Image Source:- Google Search

भिखारी के पास मौजूद टेलीफोन नंबर पर जब  उसके परिजनों से संपर्क हुआ तो वह उस भिखारी के बारे में जानकार हैरान रह गये दरअसल वह सज्जन जुलाई में ट्रेन यात्रा के दौरान भटक गया था। आशंका जताई गई कि जहरखुरानी का शिकार होने के चलते वह मानसिक संतुलन खो बैठा था।

मुथैया नादर के बारे में सूचना मिलने पर उसके परिवारजन हवाई जहाज से उसे वापस अपने घर ले गए। उन्होंने मदद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags भिखारी सड़क निकला करोड़ों का मालिक मुथैया नादर पुत्र सोलेमन भटक 6 लाख 92 हजार आधार जहरखुरानी मानसिक संतुलन रायबरेली लालगंज
Share