भारत के युवाओं को सबसे ज्यादा बाइक पसंद आने वाली स्प्लेंडर प्लस की मानी गई है|
बाइक आजकल हर घर की जरूरत बन गई है खासकर मध्यम वर्गीय परिवार में लोग ऑफिस से लेकर घर की कोई छोटे-मोटे काम के लिए बाइक का प्रयोग करते रहते हैं अगर बात हीरो मोटो साइकिल की आ जाती है तो सबसेपहला नाम स्प्लेंडर प्लस बाइक का ही लिया जाता है क्योंकि लोगों को इसकी मार्केटिंग इसके लुक वाइस को ज्यादा पसंद करते हैं|
हम आपको बता दें कि कंपनी की इस बाइक का नाम सीलिंग के मामले में नंबर वन पर आता है इस बाइक में बेहतरीन तकनीक पर आधारित इंजन का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा किया गया है जिसकी क्षमता ज्यादा माइलेज ऑफर करने के देती है इसमें बेहतर राइट अनुभव के लिए कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं|
हम आपको इस बाइक के ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे और त्योहारों में इस पर सबसे ज्यादा छूट आने वाली है इसके बारे में कुछ बातें करेंगेमैच आपकोस्प्लेंडर प्लस लोन करवाने पर मात्र 2487 रुपए की मंथली एमीमान जाएगी आपको बता दें कि इस बाइक की एक शोरूम प्राइस कीमत 74801 है जो कि ऑन रोड 89 हजार 870 रुपए पहुंच जाती है|
कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लसवेरिएंट को अगर आप असम में से किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आसानी से खरीदने के लिए बैंक आपको 17419 रुपए का लोन देगा यह लोन आपको 3 वर्ष कीअवधि में 9.7% की वार्षिक ब्याज दर पर मिलेगा लोन मिल जाने के बाद 11000 रुपए की बेटर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करके आप इस बाइक को खरीद सकते हैं वहीं हर महीने आपको 2487 रुपए की मंथली एमी देकर लोन की पेमेंट करनी होगी|