Viral24-Logo
बच्ची ने लिखा भावुक खत, खत में लिखा था स्वर्ग में आप से मिलूंगी मां! अखिल 9 साल की बच्ची के साथ ऐसा क्या हुआ था जानें...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 579 | 0 | 2 years ago

बच्ची ने लिखा भावुक खत, खत में लिखा था स्वर्ग में आप से मिलूंगी मां! अखिल 9 साल की बच्ची के साथ ऐसा क्या हुआ था जानें...

रू’स और यू’क्रेन के युद्ध के चलते बेटी के सामने मां की मृत्यु हो गई, तब बेटी ने कहा-"मां मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी"

मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है वह उसके बिना जीने की सोच भी नहीं सकता। बच्चा अपनी हर एक चीज के लिए मां पर ही निर्भर होता है मां जब थोड़ी इधर से उधर हो जाए तो बच्चा घबरा जाता है और रोने लगता है। जब किसी दुर्घटना में मां बच्चे को छोड़कर चली जाती हो तो बच्चा पूरी तरह टूट जाता है। हम आपको ऐसे ही बच्चे की घटना बताने वाले हैं जब उसकी मां की मृत्यु उसकी आंखों के सामने हुई तो वह अपनी मां को कुछ ऐसा कहती है जिसे सुनकर लोगों की आंखों में पानी जरूर आ जाएगा।

यू’क्रेन वॉर में मां की डेथ हुई

बच्ची ने लिखा भावुक खत, खत में लिखा था स्वर्ग में आप से मिलूंगी मां! अखिल 9 साल की बच्ची के साथ ऐसा क्या हुआ था जानें...-image-62599062da4df
Image source - Google search

आप सभी को पता है कि यूक्रेन इस युद्ध में बुरी स्थिति बनी हुई है यूक्रेन में तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है लोग कीड़े मकोड़ों की तरह आए ना आए दिन मर रहे। कोई अपनी मां पापा को, तो कोई अपने भाई बहन या कोई अपने बेटे बेटी को अपनी आंखों के सामने मरता हुआ देख रहा। इस युद्ध में एक 9 साल की बच्ची ने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने मरता हुआ देखा मां अपनी बेटी को लेकर देश छोड़कर भागने की कोशिश में थी लेकिन रूस की ओर से आ रही मिसाइल में मां दुनिया छोड़ कर चली गई और बेटी बच गई।

मां के मरने के बाद बेटी ने अपनी मां को एक लेटर लिखा जिसे सुनकर लोग भावुक होने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। बच्चे की स्थिति का आप खुद भी अंदाजा लगा सकते। बच्चे के इस लेटर को यूक्रेन के एक सांसद अधिकारी ने ट्विटर पर विचार किया

मां को लिखा इमोशनल लेटर

बच्ची ने लिखा भावुक खत, खत में लिखा था स्वर्ग में आप से मिलूंगी मां! अखिल 9 साल की बच्ची के साथ ऐसा क्या हुआ था जानें...-image-62599062da4df
Image source - Google search

लेटर में बच्ची ने लिखा-"मां आप इस वर्ल्ड की सबसे अच्छी मां हो। मैं आपको कभी नहीं भूल पाऊंगी। आप जहां भी रहो खुश रहो। मैं आपकी तरह एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करूंगी। मां मैं भी आपसे स्वर्ग में जल्द ही मिलूंगी।"

बच्ची का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हर कोई बच्ची के इस लेटर को पढ़कर भावुक हो रहा है। लोग खुद को बच्ची की जगह रखकर उसकी स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। बच्ची की यह बातें इमोशनली टच हो रही है।

डिटेल मदद के लिए आगे आया

यूक्रेन की इस दर्दनाक हालात को देखते हुए ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने स्वयं का दौरा किया है। पीएम ने यूक्रेन को अपनी मदद देने के लिए हाथ बढ़ा दिया है जिसके चलते यूक्रेन को थोड़ी राहत मिल सकेगी। यूक्रेन को इस साल जून महीने में यूरोपियन यूनियन की मेंबरशिप भी मिलने वाली है।

Tags मां माँ बच्चे बचपन दुनिया कल्पना मुसीबत का पहाड़ जज़्बात मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है भावुक कर देने वाला खत बच्ची ने लिखा भावुक खत
Share