रू’स और यू’क्रेन के युद्ध के चलते बेटी के सामने मां की मृत्यु हो गई, तब बेटी ने कहा-"मां मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी"
मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है वह उसके बिना जीने की सोच भी नहीं सकता। बच्चा अपनी हर एक चीज के लिए मां पर ही निर्भर होता है मां जब थोड़ी इधर से उधर हो जाए तो बच्चा घबरा जाता है और रोने लगता है। जब किसी दुर्घटना में मां बच्चे को छोड़कर चली जाती हो तो बच्चा पूरी तरह टूट जाता है। हम आपको ऐसे ही बच्चे की घटना बताने वाले हैं जब उसकी मां की मृत्यु उसकी आंखों के सामने हुई तो वह अपनी मां को कुछ ऐसा कहती है जिसे सुनकर लोगों की आंखों में पानी जरूर आ जाएगा।
यू’क्रेन वॉर में मां की डेथ हुई
आप सभी को पता है कि यूक्रेन इस युद्ध में बुरी स्थिति बनी हुई है यूक्रेन में तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है लोग कीड़े मकोड़ों की तरह आए ना आए दिन मर रहे। कोई अपनी मां पापा को, तो कोई अपने भाई बहन या कोई अपने बेटे बेटी को अपनी आंखों के सामने मरता हुआ देख रहा। इस युद्ध में एक 9 साल की बच्ची ने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने मरता हुआ देखा मां अपनी बेटी को लेकर देश छोड़कर भागने की कोशिश में थी लेकिन रूस की ओर से आ रही मिसाइल में मां दुनिया छोड़ कर चली गई और बेटी बच गई।
मां के मरने के बाद बेटी ने अपनी मां को एक लेटर लिखा जिसे सुनकर लोग भावुक होने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। बच्चे की स्थिति का आप खुद भी अंदाजा लगा सकते। बच्चे के इस लेटर को यूक्रेन के एक सांसद अधिकारी ने ट्विटर पर विचार किया
मां को लिखा इमोशनल लेटर
लेटर में बच्ची ने लिखा-"मां आप इस वर्ल्ड की सबसे अच्छी मां हो। मैं आपको कभी नहीं भूल पाऊंगी। आप जहां भी रहो खुश रहो। मैं आपकी तरह एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करूंगी। मां मैं भी आपसे स्वर्ग में जल्द ही मिलूंगी।"
बच्ची का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हर कोई बच्ची के इस लेटर को पढ़कर भावुक हो रहा है। लोग खुद को बच्ची की जगह रखकर उसकी स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। बच्ची की यह बातें इमोशनली टच हो रही है।
डिटेल मदद के लिए आगे आया
यूक्रेन की इस दर्दनाक हालात को देखते हुए ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने स्वयं का दौरा किया है। पीएम ने यूक्रेन को अपनी मदद देने के लिए हाथ बढ़ा दिया है जिसके चलते यूक्रेन को थोड़ी राहत मिल सकेगी। यूक्रेन को इस साल जून महीने में यूरोपियन यूनियन की मेंबरशिप भी मिलने वाली है।