Viral24-Logo
बच्चे ने अपनी आंसर शीट में सवालों के कुछ इस तरह जवाब दिए कि इसे चेक करने वाले टीचर कोमा में, आंसर शीट वायरल...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.5K | 0 | 2 years ago

बच्चे ने अपनी आंसर शीट में सवालों के कुछ इस तरह जवाब दिए कि इसे चेक करने वाले टीचर कोमा में, आंसर शीट वायरल...

स्टूडेंट का जवाब पढ़कर कोमा में पहुंचा शिक्षक! सोशल मीडिया पर वायरल हुई छात्र की उतर पुस्तिका

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा  प्लेटफार्म है जहां हर कोई रातों-रात फेमस हो जाता है। इन दिनों एक बच्चे की एग्जाम की आंसर शीट बहुत वायरल हो रही है। इस आंसर शीट में लिखे गए जवाब सबको चौका रहे हैं। बच्चे ने जिस तरह सवालों के जवाब दिए हैं वह सुनने में काफी मजेदार है।

बच्चे अपनी आंसर शीट में जो आंसर लिखे हैं उसे पढ़कर हर किसी की हंसी छूट रही है तो देखते हैं कि बच्चे ने आंसर शीट में क्या लिखा है?
बच्चे को परीक्षा में भाखड़ा नांगल परियोजना से जुड़ा सवाल पूछा गया बच्चे ने शुरुआत में लिखा बांध सतलज नदी पर बना है लेकिन इसने आगे जो लिखा है वह पढ़ कर हर कोई हंसे जा रहा है। बच्चा अपनी आंसर शीट में सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू, लंदन, जर्मनी, वर्ड वार और गुलाब से संबंधित आंसर भी लिखे हैं।

बच्चे ने अपनी आंसर शीट में सवालों के कुछ इस तरह जवाब दिए कि इसे चेक करने वाले टीचर कोमा में, आंसर शीट वायरल...-image-62ef8a82ec037
image source- google search

बच्चे ने अपनी आंसर शीट के शुरुआत में बांध के बारे में बताया और बीच में ही किसी और चीज के बारे में बता रहा है अंत में वह पंजाब और सतलज नदी से होते हुए बांध के बारे में बता रहा है ऐसे करके अपना आंसर पूरा लिख देता। जब बच्चे की कॉपी चेक की तो गई जाहिर है टीचर ने 10 में से बच्चे को जीरो नंबर दिए..."टीचर कोमा में चले गए।

भाखड़ा बांध किस नदी पर बना हुआ है।
सतलुज नदी पंजाब में बैठी है।
पंजाब सरदारों का देश कहा जाता है।
सरदार पटेल भी सरदार थे।
न्हें आयरन मैन भी कहा जाता है।
लोहा टाटा में बनाया जाता है।
टाटा हाथ से किया जाता कानून के हाथ लंबे होते हैं
पंडित जवाहरलाल नेहरु की कानून के बारे में जानते हैं
उन्हें बच्चे चाचा नेहरू क्या क्या बुलाते थे।
चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था।
गुलाब 3 तरह के होते हैं

एक दूसरा पीने वाला शब्द तीसरा गुलाबरी होता है
गुलाबरी बहुत मीठा होता है।
मीठी तो चीनी भी है। 
चीनी को अक्सर चींटी खा जाती है।
हाथी और चींटी आपस में लड़ते हैं।
लंदन का हाथी बहुत प्रसिद्ध है
लंदन जर्मनी के पास है और जर्मनी का वर्ल्ड वॉर बहुत विख्यात है।
8 तरह की वार होते हैं सोमवार मंगलवार बुधवार गुरुवार शुक्रवार शनिवार रविवार और वर्ल्ड वार
वर्ल्ड वार बहुत भयानक होती है
भयानक तो शेर भी होता है।
शेर के पास भी मन होता है।

मन बहुत चंचल पता है।
और चंचल मेरी पीछे वाली बेंच पर बैठी है।
चंचल मधुबाला की छोटी बहन है।
मधुबाला की फिल्म शक्ति में काम किया था।
शक्ति मुट्ठी में होती है।
लड़ाई में मुट्ठी बांधकर मारने का शौक पंजाबियों को होता है।
पंजाबी पंजाब में रहते हैं पंजाब में ही भाखड़ा नांगल बांध है।

बच्चे यह आंसर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इस आंसर शीट को इंस्टाग्राम अकाउंट  "फन की लाइफ" पर शेयर किया गया है जैसे ही उसकी आंसर शीट वायरल हुई वैसे ही लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने बच्चे के चरण स्पर्श करने की इच्छा व्यक्त की। दूसरे ने बच्चे के आंसर शीट को देखकर उसे इक्कीस तोपों की सलामी देने की बात की।

कुछ यूजर बच्चे के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा जीस टीचर ने बच्चे की कॉपी चेक कि वह शायद कोमा में होगा।

Tags छात्र का जवाब कोमा में पहुंचा शिक्षक! सोशल मीडिया वायरल स्टूडेंट Answer Sheet आंसर शीट वायरल बांध
Share