Viral24-Logo
अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 4.4K | 9 | 3 years ago

अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...

भविष्य में अब दिल्ली दूर नहीं मात्र 20 मिनट में पहुंच जाएंगे गुलाबी नगरी से दिल्ली!

जयपुर राजस्थान! दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें भविष्य में यात्रियों को बसों के धक्के, ट्रेन में शोर-शराबे की आवाज, हवाई जहाज में बैठने का डर और घंटों के सफ़र से निजात मिलने वाली है। जी हां दोस्तों लोगों के सफर को और भी आसान बनाएगा हाइपरलूप।

अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...-image-6159d3f09d949
Image creditor- virginhyperloop Instagram

वर्जिन ने हाल ही में अपने नए हाइपरलूप का एक वीडियो शेयर किया है। इस हाइपरलूप में लैविटेशन इंजन(levitation engine) का प्रयोग किया गया है जो कि हवा के दबाव अर्थात वैक्यूम(vacuum pressure) से चलता है। लूप की गति 670 मील प्रति घंटा है। इसमें एक बार में 28 यात्री सफर कर सकते हैं।

अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...-image-6159d3f09d949
Image creditor- virginhyperloop Instagram

जानकारी के लिए आपको बता दें यह हाइपरलूप चीन, कोरिया और जापान की सुपरफास्ट मैग्लेव ट्रेन से भी कई गुना सुपर फास्ट चलता है। इस हाइपरलूप की खास बात यह है कि यह एक मैग्नेटिक पॉड्स ट्रैक पर चलता है। हाइपरलूप की लंबाई 1,640'(फीट) है। कंपनी के दावे के अनुसार हाइपरलूप 0 (शुन्य) कार्बन उत्सर्जन के साथ चलती है। चलते वक्त इसमें ना तो किसी प्रकार की आवाज होती है और ना ही किसी प्रकार का धक्का लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर भविष्य में भारत में भी ऐसा कोई हाइपरलूप आता है। तो गुलाबी नगरी जयपुर से दिल्ली तक की दूरी 280 किलोमीटर को मात्र 20 मिनट में पार कर लेगी। गुलाबी नगरी से माया नगरी मुंबई की अगर बात करें तो इन दोनों के बीच की दूरी 1,150 किलोमीटर है। जिससे यह हाइपरलूप मात्र 2 घंटे में तय कर लेगी।

पिछले साल पहली बार की थी यात्रा

अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...-image-6159d3f09d949
Image creditor- virginhyperloop Instagram

नवंबर 2020 में पहली बार हाइपरलूप में सफर करने वाले वर्जिन हाइपरलूप(virgin hyperloop) के सह-संस्थापक(co-founder) जोश गिगेल और निर्देशक(director) सारा लुचियन थे। हाइपरलूप ने लगभग 15 सेकंड में ही 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली थी।

30 मिनट में पहुंच जाएगा न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन

अनोखा सफर: 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर...-image-6159d3f09d949
Image creditor- virginhyperloop Instagram

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें हाइपरलूप(hyperloop) में सफर केवल 30 मिनट में ही न्यूयॉर्क से वाशिंगटन पहुंच जाएंगे। यह हवाई जहाज(aeroplane) के सफर का आधा तथा हाई स्पीड ट्रेन(high speed train)का एक चौथाई समय ही लेगी। हाइपरलूप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वर्जिन हाइपरलूप(virgin hyperloop) वर्ष 2027 से प्रारंभ हो जाएगी।

 

Tags अनोखा सफर 20 मिनट में तय हो जाएगा गुलाबी नगरी से दिल्ली तक का सफर वर्जिन हाइपरलूप(virgin hyperloop) 30 मिनट में पहुंच जाएगा न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन
Share