Viral24-Logo
अन्नदाता की इतनी बुरी हालत; किडनी बेचकर अपना कर्ज चुकाया एक किसान ने, बोली लगी एक करोड़ की-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 706 | 4 | 2 years ago

अन्नदाता की इतनी बुरी हालत; किडनी बेचकर अपना कर्ज चुकाया एक किसान ने, बोली लगी एक करोड़ की

मजबूर अन्नदाता की जब कहीं से नहीं हुई सहायता, तो अपनी कितनी बेचकर चुकाया कर्ज़, लगी एक करोड़ की बोली...

जो किसान सभी का अपने अन्न से पेट भरते हैं आज उनकी ऐसी हालत हो चुकी है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। घटना है उत्तर प्रदेश के एक गांव सहारनपुर की जहां एक किसान ने अपना कर्ज चुकाने के लिए परेशान होकर अपनी किडनी देने की सोची और अखबार में इसका विज्ञापन भी दिया।

अन्नदाता की इतनी बुरी हालत; किडनी बेचकर अपना कर्ज चुकाया एक किसान ने, बोली लगी एक करोड़ की-image-62470bb3ee137
Image source - Google search

किसान रामकुमार ने साहूकारों का कर्ज चुकाने के लिए बहुत महीनों से बैंक के चक्कर लगा रहा था लेकिन अनेक प्रयासों के बाद भी राम कुमार को लोन नहीं मिला चारों ओर से इन्हें निराशा के अलावा कुछ भी नहीं मिला।

चारों ओर से जब निराशा ही हाथ लगी तो अंत में जाकर रामकुमार ने साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने की थाली और इसका सोशल मीडिया और अखबार पर एडवर्टाइजमेंट भी दिया।

अन्नदाता की इतनी बुरी हालत; किडनी बेचकर अपना कर्ज चुकाया एक किसान ने, बोली लगी एक करोड़ की-image-62470bb3ee137
Image source - Google search

आज की मतलबी दुनिया मदद तो करना ही नहीं चाहती है। लोगों ने रामकुमार की किडनी लेने के लिए एक करोड़ की बोली लगा दी। पूरी घटना जब सरकारी अधिकारियों तक पहुंची तो वे तुरंत राम कुमार के घर पहुंचे।

अन्नदाता की इतनी बुरी हालत; किडनी बेचकर अपना कर्ज चुकाया एक किसान ने, बोली लगी एक करोड़ की-image-62470bb3ee137
Image source - Google search

अधिकारियों ने तुरंत इस पर कार्यवाही शुरू कर दी और सबसे पहले लोन नहीं देने वाले बैंक को नोटिस जारी किया। रामकुमार से अधिकारियों को यह भी पता चला कि डेयरी फार्म की तीन बार ट्रेनिंग लेने के बाद भी उसे पशुपालन के लिए किसी भी बैंक में लोन भी नहीं दिया।

किसान रामकुमार ने लगभग 10 बार लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटे लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। कैसे-कैसे करके किसान ने साहूकार से 10 लाख रुपए लेकर गांव में दूध की डेरी खोली, लेकिन डेरी कुछ खास नहीं चली इसमें भी साहूकार को निराशा ही मिली।

ऐसे में धीरे-धीरे वह कर्ज के नीचे दबता गया। रामकुमार अपनी परेशानी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक भी लेकर गया, लेकिन जहां भी कुछ फायदा नहीं मिला। अंत में मजबूर होकर किसान ने किडनी बेचने का फैसला किया।

देश के कई हजारों किसान जिनकी फसलें खराब हो जाती है और जब वे कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो मजबूर होकर वे आ'त्महत्या करने का फैसला करते हैं। किसान की किडनी बेचने की घटना जब सरकारी अधिकारियों के पास पहुंची तो सरकारी अधिकारियों ने उन सभी बैंकों के खिलाफ कार्यवाही कर दी। किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने कदम उठा रही है और योजनाएं भी बना रही है ताकि किसानों को आगे चल कर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Tags अन्नदाता किसान किडनी किडनी बेच कर चुकाया कर्ज मजबूर किसान बोली लगी एक करोड़
Share