अनाथ बच्चों को मिला सहारा! आगरा के राजकीय शिशु ग्रह में हाल ही में एक बच्चे को उसके नए माता-पिता मिले..
दोस्तों अनाथ नवजात बच्चा छोटा होता है वह अपने माता पिता के बारे में नहीं जानता लेकिन जब वह बड़ा होता है और दूसरे बच्चों को उनके माता-पिता के साथ देखता है तो वह भी अपने माता पिता को देखना चाहता है उनसे मिलना चाहता है। एक बच्चे को हमेशा उसके माता-पिता अपने पास चाहिए होते हैं। जब एक अनाथ बच्चे को नए माता-पिता मिल जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है।
मां छोड़ गई राजकीय शिशु गृह में
यूपी के आगरा के राजकीय शिशु ग्रह में हाल में एक बच्चे को उसके नए माता-पिता मिल गए। खबरों की माने तो एक 4 साल की लड़के और 3 साल की लड़की को उसकी मां अनाथालय के बाहर छोड़ कर चली गई जब बच्चे धीरे-धीरे बड़े हुआ बोलने लगे और लोगों की बातों को समझ नहीं लगे तो वह अपने मम्मी पापा के बारे में सवाल करने लगे।
"मम्मी पापा कब आएंगे" सवाल स्टाफ से पूछती
छोटी बच्ची शिशु ग्रह के स्टाफ से अक्षर पूछती मेरे मम्मी पापा कब आएंगे। बच्ची का मन रखने के लिए स्टाफ उससे कहता जल्दी आने वाले हैं। आज यह बात सच हो गई बच्ची को उसके नई माता पिता ने गोद ले लिया जब उसने अपने नहीं मम्मी पापा को देखा तो है झट से उनकी गोद में चली गई और उन्हें गले भी लगाया यह देख बच्ची को गोद लेने वाला कपल भी इमोशनल हो गया। शिशु ग्रह में 12 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियों को उनके नए माता-पिता मिल चुके हैं।
बच्ची को मिल गया नया परिवार
बता दे लड़के को कन्याकुमारी में रहने वाले आर्मी ऑफिसर और उनकी वाइफ ने गोद लिया जबकि बच्ची को नोएडा के कपल ने गोद लिया। स्टाफ ने बच्चों को बताया तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हे लेने के लिए आने वाले हैं यह सुनकर दोनों बच्चे खुशी से झूम उठे और माता-पिता का वेट करने लगे जब कपल उन्हें गोद लेने आए तो बच्चे अपने मम्मी पापा के गले लग गए।
बच्चे जब अपनी मम्मी पापा से गले लगे तो उनकी भी आंखों में पानी आ गया। बच्ची ने कंप्लेंट की कि आप मुझे इतनी देर से लेने क्यों आए। बच्चे ने अपने ही रिटायर्ड ऑफिसर पापा से घर जाने के बाद पूछा पापा मैं स्कूल कब जाऊंगा। तब पिता बोले जल्दी तुम्हें स्कूल लेकर जाऊंगा। पिता ने बच्चे का 3 हफ्ते के अंदर ही पब्लिक स्कूल में एडमिशन करवा दिया।