Viral24-Logo
अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 849 | 0 | 2 years ago

अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..

अनाथ बच्चों को मिला सहारा! आगरा के राजकीय शिशु ग्रह में हाल ही में एक बच्चे को उसके नए माता-पिता मिले..

दोस्तों अनाथ नवजात बच्चा छोटा होता है वह अपने माता पिता के बारे में नहीं जानता लेकिन जब वह बड़ा होता है और दूसरे बच्चों को उनके माता-पिता के साथ देखता है तो वह भी अपने माता पिता को देखना चाहता है उनसे मिलना चाहता है। एक बच्चे को हमेशा उसके माता-पिता अपने पास चाहिए होते हैं। जब एक अनाथ बच्चे को नए माता-पिता मिल जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है।

मां छोड़ गई राजकीय शिशु गृह में 

अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..-image-63301a5d5b0d0
image source - google search

यूपी के आगरा के राजकीय शिशु ग्रह में हाल में एक बच्चे को उसके नए माता-पिता मिल गए। खबरों की माने तो एक 4 साल की लड़के और 3 साल की लड़की को उसकी मां अनाथालय के बाहर छोड़ कर चली गई जब बच्चे धीरे-धीरे बड़े हुआ बोलने लगे और लोगों की बातों को समझ नहीं लगे तो वह अपने मम्मी पापा के बारे में सवाल करने लगे।

"मम्मी पापा कब आएंगे" सवाल स्टाफ से पूछती
 

अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..-image-63301a5d5b0d0
image source - google search

छोटी बच्ची शिशु ग्रह के स्टाफ से अक्षर पूछती मेरे मम्मी पापा कब आएंगे। बच्ची का मन रखने के लिए स्टाफ उससे कहता जल्दी आने वाले हैं। आज यह बात सच हो गई बच्ची को उसके नई माता पिता ने गोद ले लिया जब उसने अपने नहीं मम्मी पापा को देखा तो है झट से उनकी गोद में चली गई और उन्हें गले भी लगाया यह देख बच्ची को गोद लेने वाला कपल भी इमोशनल हो गया। शिशु ग्रह में 12 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियों को उनके नए माता-पिता मिल चुके हैं।

बच्ची को मिल गया नया परिवार

अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..-image-63301a5d5b0d0
image source - google search

बता दे लड़के को कन्याकुमारी में रहने वाले आर्मी ऑफिसर और उनकी वाइफ ने गोद लिया जबकि बच्ची को नोएडा के कपल ने गोद लिया। स्टाफ ने बच्चों को बताया तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हे लेने के लिए आने वाले हैं यह सुनकर दोनों बच्चे खुशी से झूम उठे और माता-पिता का वेट करने लगे जब कपल उन्हें गोद लेने आए तो बच्चे अपने मम्मी पापा के गले लग गए।

अनाथ बच्चों को उसके नए मम्मी पापा मिल गए, बच्ची दोनों के गले लग कर शिकायत की इतनी देर से क्यों आए? यह देख कपल भी रोने लगी..-image-63301a5d5b0d0
image source - google search

बच्चे जब अपनी मम्मी पापा से गले लगे तो उनकी भी आंखों में पानी आ गया। बच्ची ने कंप्लेंट की कि आप मुझे इतनी देर से लेने क्यों आए। बच्चे ने अपने ही रिटायर्ड ऑफिसर पापा से घर जाने के बाद पूछा पापा मैं स्कूल कब जाऊंगा। तब पिता बोले जल्दी तुम्हें स्कूल लेकर जाऊंगा। पिता ने बच्चे का 3 हफ्ते के अंदर ही पब्लिक स्कूल में एडमिशन करवा दिया।

Tags अनाथ बच्चों को मिला सहारा राजकीय शिशु ग्रह आगरा मां छोड़ गई मम्मी पापा कब आएंगे सवाल स्टाफ से पूछती
Share