Viral24-Logo
इसे कहते हैं देनेवाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के : 160 रुपये खर्च कर जीत लिए 3 करोड़, अटूट विश्वास ने बनाया करोड़पति-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.5K | 0 | 2 years ago

इसे कहते हैं देनेवाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के : 160 रुपये खर्च कर जीत लिए 3 करोड़, अटूट विश्वास ने बनाया करोड़पति

अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने दो डॉलर यानी 160 रूपए खर्च कर जीते करोड़ों रूपए...

दोस्तों किस्मत कब पलट जाए कहा नहीं जा सकता, जब किस्मत व्यक्ति के पक्ष में होती है तो व्यक्ति जीवन की ऊंचाइयों को छू लेता है। अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

लॉटरी में जीते करोड़ों रुपए

इसे कहते हैं देनेवाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के : 160 रुपये खर्च कर जीत लिए 3 करोड़, अटूट विश्वास ने बनाया करोड़पति-image-63316b82b4e4c
image source- google search

अमेरिका में रहने वाले इस व्यक्ति को करोड़ रुपए मिले हैं, खबरों की माने तो करोड़ों रुपए जीतने के लिए इस व्यक्ति ने सिर्फ 2 डॉलर यानी 160 रूपए खर्च। व्यक्ति ने एक लॉटरी 2 डॉलर में खरीदी। व्यक्ति लंबे समय से यह लॉटरी खेल रहा था और हर बार मात खा रहा था।

2 डॉलर खर्च कर जीते 3.10 करोड रुपए

इसे कहते हैं देनेवाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के : 160 रुपये खर्च कर जीत लिए 3 करोड़, अटूट विश्वास ने बनाया करोड़पति-image-63316b82b4e4c
image source- google search

खबरों की माने तो अमेरिका में रहने वाले इस शख्स का नाम स्‍कॉट स्‍नाइडर‌।जिनकी उम्र 55 वर्ष है उन्होंने एक लॉटरी 2 डॉलर में खरीदी।स्कॉट ने कहा उन्होंने यह रकम मिशीगन लॉटरी से जीती है जिसे फरवरी में खेलना स्टार्ट किया था एक ही नंबर सेट पर खेल रहा था उनका यह नंबर सेट कुछ इस प्रकार था 7-07-12-31-37-44

7 अगस्त को मिली लॉटरी जीतने की खबर
स्कॉट ने मिशीगन लॉटरी के ऑफिसर्स को कहा कि यह लॉटरी टिकट उन्होंने अमेरिका में जीलैंड में गैस स्टेशन से खरीदी। 7 अगस्त को स्कॉट को पता चला कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है पहले तो इस बात पर भरोसा नहीं हुआ कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीत ली। स्‍कॉट स्‍नाइडर पैसे से एक फ्लैट खरीदना चाहते हैं।

Tags 160 रुपये खर्च कर जीत लिए 3 करोड़ अटूट विश्वास ने बनाया करोड़पति अमेरिका एक शख्स दो डॉलर लॉटरी स्कॉट मिशीगन ऑफिसर्स जीलैंड गैस स्टेशन
Share