Viral24-Logo
ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ कि एक बेटी के पैदा होने की खुशी में पिता ने 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 0.9K | 0 | 2 years ago

ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ कि एक बेटी के पैदा होने की खुशी में पिता ने 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा

बेटी के जन्म पर एक पिता ने 3 दिनों तक लोगों को बांटा फ्री में डीजल पेट्रोल, महान है ऐसे माता पिता।

कई लोग बेटियों को बोझ मानते हैं और उन्हें पैदा होने से पहले ही मार देते हैं। इन सब से हटकर एक ऐसे व्यक्ति जिनके घर बेटी ने हाल ही में जन्म लिया तो उनके घर खुशी की लहर दौड़ गई और पिता ने बेटी के जन्म की खुशी में 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा। वर्तमान में शायद ऐसा पहली बार ही हुआ है।

ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ कि एक बेटी के पैदा होने की खुशी में पिता ने 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा-image-6249e66959d30
Image source - Google search

पिता ने दिखा दिया कि बेटी बोझ नहीं बल्कि घर का शान और गौरव होती है। मध्य प्रदेश के बेतूल में पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल और डीजल 5% से लेकर10 % से अधिक दे रहा है। दोस्तों, आपको यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। ऐसी बात सुनकर पेट्रोल पंप पर धीरे धीरे धीरे इकट्ठा होने लग गई।

ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ कि एक बेटी के पैदा होने की खुशी में पिता ने 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा-image-6249e66959d30
Image source - Google search

आसपास के लोग सोच रहे थे कि कोई बड़ा उत्सव है इसलिए पेट्रोल और डीजल फ्री में मिल रहा है लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि किसी व्यक्ति के यहां बेटी पैदा हुई है इस खुशी में उसने पेट्रोल और डीजल फ्री में बांटा है। लोग यह सुनकर हैरान हो गए और बाद में बहुत खुश भी हुए।

ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ कि एक बेटी के पैदा होने की खुशी में पिता ने 3 दिनों तक पेट्रोल डीजल फ्री में बांटा-image-6249e66959d30
Image source - Google search

यह खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से आई है। इस खबर ने बुरे लोगों की मानसिकता को बदल कर रख दिया है। यहां पेट्रोल पंप संचालक के घर बेटी ने जन्म लिया तो वे इतने खुश हो गए कि उन्हें अपने ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल मुफ्त में बांट दिया। बेतूल किस सेनानी परिवार ने पुरानी रूढ़िवादी सोच रखने वाले लोगों पर तमाचा मारा है।

बेटी होने पर इस व्यक्ति ने खुद तो खुशी मनाई ही लेकिन साथ में लोगों को भी खुशी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो भी इनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल डलवाने आता वह उसे एक्स्ट्रा ही डालते। वहां के एक ग्राहक गजेंद्र पवार ने कहा कि मैं हमेशा इसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा ता हूं।

गजेंद्र ने कहा कि मैंने जब ₹500 का पेट्रोल डलवाया तो पेट्रोल पंप संचालक ने मुझे ₹50 का एक्स्ट्रा पेट्रोल और डाला और तीन दिनों तक ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल और डीजल दिया गया।

Tags बिटिया के जन्म पर फ्री में बांटा पेट्रोल डीजल 3 दिनों तक फ्री में पेट्रोल डीजल बेटी के होने की थी खुशी बेटियों को बोझ ना समझे बेटी के जन्म की खुशी में कर दिया ऐसा
Share