अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध इसी बिच केंद्र सरकार बड़ा फैसला जाने क्या है खास...10 % आरक्षण के ऑफर
दोस्तों अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन मे एक युवक की भी मौत हो गई। पूरे भारत में यह विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है इस विरोध को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने अग्नि वीरों को लेकर एक नया ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्नि वीरों को 10 परसेंट आरक्षण देने की घोषणा की है।
दस परसेंट आरक्षण की छूट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय के द्वारा यह जानकारी ट्वीट कर दी गई और ट्वीट कर बताया कि मंत्रालय की भर्तियों में अग्नि विरोध के लिए 10 परसेंट आरक्षण के ऑफर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकृति दी। रक्षा मंत्री की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अब इस प्रस्ताव में संशोधन किए जाएंगे जिसके बाद यह फ़ैसला लागू हो जाएगा।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस स्कीम मे अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलयन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में अपॉइंटमेंट की छूट दी जाएगी।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी अपने सेक्टर की जॉब में अग्नि विरोध के लिए 10 परसेंट आरक्षण देने की घोषणा की थी।
अग्निपथ स्कीम के तहत 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद आदमी वीरों को सीएबीए, असम राइफल्स की भर्ती में 10 परसेंट आरक्षण मिलेगा साथ ही वह पहले भेज के अग्नि वीरों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट भी दी जाएगी।