27 वर्ष में बिना छुट्टी मांगे काम करने वाले कर्मचारी को मिला बड़ा सरप्राइज़, लोगों ने दिए 1.50 करोड़ रु
आजकल इन्टरनेट पर एक मेहनती मज़दूर की खबर वायरल हो रही है, जिसमें कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी ने अपने 27 वर्ष की नौकरी में बिना एक दिन की छुट्टी लिए भी मेहनत और लगन से काम किया था, लेकिन उस ईमानदार कर्मचारी को कंपनी द्वारा सिर्फ एक इनाम के रूप में बैग दिया गया। जब गिफ्ट को खोला गया तो उसमे मूवी टिकट, कॉफी मग, कैंडी बैग और पेन था। लेकिन जब उन्हें अपनी ईमानदारी और मेहनत का सही गिफ्ट नहीं प्राप्त हुवा तो ईमानदार कर्मचारी लिए अजनबी लोग सामने आए और तब तक उस कर्मचारी को 1.5 करोड़ का अनजान लोगो की तरफ से चंदा मिल गया था।
गिफ्ट की आड़ में ईमानदार कर्मचारी के साथ किया गया मजाक!
दरअसल आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यह वर्कर किसी साधारण कंपनी का नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले फास्ट फूड चेन बर्गर किंग का है। चेन बर्गर किंग के एम्पलाई का नाम केविन फोर्ड है। इस कर्मचारी ने अपने 27 वर्ष की इमानदार नौकरी में बिना छुट्टी के लिए लगातार कंपनी में काम करता रहा। परंतु जब कर्मचारी को उसका गिफ्ट दिया गया तो वह उसके लिए सही नहीं था क्योंकि आपको बता दें उस गिफ्ट में केवल कुछ चॉकलेट, मूवी टिकट और पेंसिल थी। कंपनी ने कर्मचारी को साधारण सा गिफ्ट देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके पश्चात सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरनेट पर बर्गर किंग की जमकर आलोचना की।
कर्मचारी को क्राउडफंडिंग से मिले ड करोड़ रुपए
60 वर्ष ओल्ड केविन फोर्ड को कंपनी की तरफ से मिले गिफ्ट के पश्चात यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कंपनी की बुराई करते हुए यूजर्स ने इंटरनेट पर लिखा कि वह इससे काफी बेहतर हकदार थे। परंतु ऐसा नहीं हुआ इसलिए इसके पश्चात केविन फोर्ड की बेटी ने उनके लिए एक क्राउडफंडिंग लिंक बनाया तो उन्हें अधिक संख्या में लोगों का सपोर्ट मिला। मीडिया के अनुसार सोशल मीडिया यूजर्स ने केविन फोर्ड को सबसे बड़ा इनाम दिया। केविन फोर्ड की बेटी की तरफ से फंडरेज पेज पर अब तक 1.5 करोड़ रुपए से अधिक फंड इकट्ठा हो चुका था।
केविन फोर्ड की बेटी सेरिना ने शुरू की फंडिंग
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें केविन फोर्ड की बेटी ने 20 जून को 'गो फंड मी' (Go Fund Me) क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर एक लिंक तैयार किया। जिसमें केविन फोर्ड की लिए 10 दिनों में 7300 से अधिक लोगों ने 2,37,232 डॉलर यानी लगभग 1 करोड 87 लाख रुपए का फंड किया। सेरिना का कहना था कि पापा ने बर्गर किंग में काम के दौरान 1 दिन भी छुट्टी नहीं ली। सेरिना के अनुसार केविन फोर्ड ने एक सिंगल फादर के तौर पर इस नौकरी को करना प्रारंभ किया जब 27 वर्ष पहले पापा ने मेरी बड़ी बहन और मेरी कस्टडी हासिल की।
Burger King employee trends after video shows that he was gifted a goodie bag for his 27 years of work dedicated to the company pic.twitter.com/MLJiW21yKE
— My Mixtapez (@mymixtapez) June 21, 2022
मशहूर कॉमेडियन ने दिए 4 लाख रुपए
सेरिना ने अपने पापा के बारे में बताते हुए कहा कि वह यहां काम करना जारी रखते हैं, हालांकि दिखने में वह युवा हैं, परंतु रिटायर होने की उम्र आ रही है। और उन्हें इस नौकरी को छोड़ने की वजह से रिटायरमेंट का खर्च उठाना पड़ेगा। आपको बता दें इतना ही नहीं कई मीडिया हाउसेज में केविन फोर्ड और Burger King में उनके काम के भी चर्चे हैं। सेरिना ने कहा मशहूर कॉमेडियन डेविड स्पेड ने भी उनको लगभग 5000 डॉलर यानी भारतीय रुपए में 4 लाख रुपए की सहायता दी। और वे उनका धन्यवाद करना चाहती है। जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनके पापा की सहायता की।