अभ्यर्थी को सरकार का तोहफा,13 जून को पटना जाना है तो इस स्पेशल ट्रेन को भी कर लें चेक, हर क्लास में सीटें हैं खाली, जल्दी करें
बिहार की राजधानी पटना में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की एग्जाम 15 जून को होने वाली है। परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल होंगे उनके लिए 13 जून को स्पेशल रेल चलाई जाएगी। हर कैंडिडेट के लिए हर क्लास में सीटें खाली होंगी। इस ट्रेन में यात्री भी सफर कर सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलाई जाएगी। यह ट्रेन आगरा से पटना, वाया कानपुर, कन्नौज होते हुए जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में कैंडीडेट्स अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं और आम आदमी भी सफर कर सकता है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 04175 मंडे को रात 8:00 बजे आगरा से चलेगी और ट्रेन मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज मिर्जापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे पहुंचेगी। 04175 बुधवार को ट्रेन नंबर 04176 पटना से 22.10 बजे रवाना होकर गुरुवार के दिन आगरा कैंट पहुंचेगी। कैंडिडेट्स के साथ आम आदमी भी ट्रेन में रिजर्वेशन करवा सकेगा।