चारों खानों चित हुए माही, 0 पर उखड़े मिडिल स्टंप, फिर भी नहीं हुए आउट?
आईपीएल का 61 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। सीएसके ने चेपॉक के मैदान पर बल्लेबाजी सुनकर 6 विकेट देकर 144 रन बनाए। कैप्टन माही के आखिरी और में बल्लेबाजी के बावजूद युवा बैटमैन वैभव अरोड़ा ने उन्हें चौंका दिया और रन आउट कर दिया।
सीएसके की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर के लिए गेंदबाज थे कोलकाता के वैभव अरोड़ा 9 ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा को आउट किया फिर एम एस धोनी ने बैटिंग शुरू की धोनी वैभव की पांचवी गेंद को हिट नहीं कर पाए यह नो बोल थी। वैभव ने अपनी पांचवी बोल में कैप्टन वही को क्लीन बोल्ड कर दिया लेकिन धोनी नो बॉल के कारण आउट नहीं हुए और आखरी ओवर में सिर्फ 2 रन ही बन पाई।
केकेआर के हुए बुरे हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी चुन्नी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं थी ऋतुराज गायकवाड ने 17 रन बनाए रहाणे 16 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन कॉन्वे 30 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सिंपल सा केच दे दिया। सुनील नरीन ने एक ही ओवर में अंबाती रायडू और मोईन अली का विकेट ले लिया रायडू 4 रन बनाकर आउट हुए मोईन अली 1 रन बनाकर आउट हो गए।