Viral24-Logo
युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपनी पहली बॉल में कैप्टन माही को किया क्लीन बोल्ड, फिर भी नहीं हुए आउट....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.3K | 0 | 1 year ago

युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपनी पहली बॉल में कैप्टन माही को किया क्लीन बोल्ड, फिर भी नहीं हुए आउट....

चारों खानों चित हुए माही, 0 पर उखड़े मिडिल स्टंप, फिर भी नहीं हुए आउट?

आईपीएल का 61 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। सीएसके ने चेपॉक के मैदान पर बल्लेबाजी सुनकर 6 विकेट देकर 144 रन बनाए। कैप्टन माही के आखिरी और में बल्लेबाजी के बावजूद युवा बैटमैन वैभव अरोड़ा ने उन्हें चौंका दिया और रन आउट कर दिया।

युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपनी पहली बॉल में कैप्टन माही को किया क्लीन बोल्ड, फिर भी नहीं हुए आउट....-image-6470c68d83238
Google search

सीएसके की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर के लिए गेंदबाज थे कोलकाता के वैभव अरोड़ा 9 ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा को आउट किया फिर एम एस धोनी ने बैटिंग शुरू की धोनी वैभव की पांचवी गेंद को हिट नहीं कर पाए यह नो बोल थी। वैभव ने अपनी पांचवी बोल में कैप्टन वही को क्लीन बोल्ड कर दिया लेकिन धोनी नो बॉल के कारण आउट नहीं हुए और आखरी ओवर में सिर्फ 2 रन ही बन पाई।
केकेआर के हुए बुरे हाल

युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपनी पहली बॉल में कैप्टन माही को किया क्लीन बोल्ड, फिर भी नहीं हुए आउट....-image-6470c68d83238
Google search

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी चुन्नी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं थी ऋतुराज गायकवाड ने 17 रन बनाए रहाणे 16 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन कॉन्वे 30 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सिंपल सा केच दे दिया। सुनील नरीन ने एक ही ओवर में अंबाती रायडू और मोईन अली का विकेट ले लिया रायडू 4 रन बनाकर आउट हुए मोईन अली 1 रन बनाकर आउट हो गए।

युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपनी पहली बॉल में कैप्टन माही को किया क्लीन बोल्ड, फिर भी नहीं हुए आउट....-image-6470c68d83238
Google search

 

Tags गेंदबाज MS Dhoni गेंदबाज वैभव अरोड़ा
Share