Viral24-Logo
ऊर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से क्रिएट किया अपना नया लुक, यूजर बोले-सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 3.4K | 24 | 1 year ago

ऊर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से क्रिएट किया अपना नया लुक, यूजर बोले-सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग..

ऊर्फी जावेद के डस्टबिन बैग से किए करतब पर लोगों ने लिए मज़े, 'कचरा कचरे के बैग में गया...फाइनली'

दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती है हर बार एक्ट्रेस अपने नए लुक से सबको चौंका देती है। इनके कपड़ों के आइडियाज अच्छे-अच्छे को चौंका देते हैं । यह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो आए दिन चर्चाओं में रहती हैं इस बार भी इन्होंने अपने नए लुक से सबको हैरान कर दिया है।

ऊर्फी जावेद आए दिन सुर्खियां बटोरी रहते हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऊर्फी जावेद ने अपने नए आइडिया को अपने फैंस से भी अवगत कराया है जिसके चलते लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

ऊर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से क्रिएट किया अपना नया लुक, यूजर बोले-सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग..-image-63d23f7f442b6
image source- google search

इस बार इन्होंने अपने फैशन के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है ऊर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अवतार से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है इस बार इन्होंने डस्टबिन बैग से अपनी ड्रेस बनाकर सबको फिर से हैरान कर दिया है इन्होंने डस्टबिन बैग से अपने कपड़े बना लिए हैं।

ऊर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से क्रिएट किया अपना नया लुक, यूजर बोले-सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग..-image-63d23f7f442b6
image source- google search

इन्होंने ब्लैक गारबेज बैग से दो ड्रेस बनाई है दोनों ही ड्रेस बेहद यूनिक है वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं यह ड्रेस सच में रेड कारपेट इवेंट में ट्राई कर सकती हूं, सच मजाक नहीं कर रही, बिग बॉस में भी मैंने डस्टबिन बैग आउटफिट बनाया था वह कोमल पांडे से इंस्पायर्ड था।

google search

जैसे ही ऊर्फी जावेद ने अपनी यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कि उन्हें तुरंत कमेंट आना शुरू हो गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग। दूसरे ने लिखा- कचरा कचरे के बैग में गॉड फाइनली। तीसरे ने लिखा- कचरा उठाने वाले आपको ढूंढ रहे हैं फालतू में ही गंद मचा रखी है। चौथे ने लिखा- कचरे की थैली को उसका असली कचरा मिल गया, वेल डिज़र्व। बाकी लोग भी इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन उनके फैंस को इनका यह लुक पसंद आया है वह कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं।

Tags ऊर्फी जावेद डस्टबिन बैग क्रिएट नया लुक
Share