ऊर्फी जावेद के डस्टबिन बैग से किए करतब पर लोगों ने लिए मज़े, 'कचरा कचरे के बैग में गया...फाइनली'
दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती है हर बार एक्ट्रेस अपने नए लुक से सबको चौंका देती है। इनके कपड़ों के आइडियाज अच्छे-अच्छे को चौंका देते हैं । यह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो आए दिन चर्चाओं में रहती हैं इस बार भी इन्होंने अपने नए लुक से सबको हैरान कर दिया है।
ऊर्फी जावेद आए दिन सुर्खियां बटोरी रहते हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऊर्फी जावेद ने अपने नए आइडिया को अपने फैंस से भी अवगत कराया है जिसके चलते लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
इस बार इन्होंने अपने फैशन के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है ऊर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अवतार से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है इस बार इन्होंने डस्टबिन बैग से अपनी ड्रेस बनाकर सबको फिर से हैरान कर दिया है इन्होंने डस्टबिन बैग से अपने कपड़े बना लिए हैं।
इन्होंने ब्लैक गारबेज बैग से दो ड्रेस बनाई है दोनों ही ड्रेस बेहद यूनिक है वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं यह ड्रेस सच में रेड कारपेट इवेंट में ट्राई कर सकती हूं, सच मजाक नहीं कर रही, बिग बॉस में भी मैंने डस्टबिन बैग आउटफिट बनाया था वह कोमल पांडे से इंस्पायर्ड था।
जैसे ही ऊर्फी जावेद ने अपनी यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कि उन्हें तुरंत कमेंट आना शुरू हो गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सच में इस बार सही चीज पहननी है, गार्बेज इन द गार्बेज बैग। दूसरे ने लिखा- कचरा कचरे के बैग में गॉड फाइनली। तीसरे ने लिखा- कचरा उठाने वाले आपको ढूंढ रहे हैं फालतू में ही गंद मचा रखी है। चौथे ने लिखा- कचरे की थैली को उसका असली कचरा मिल गया, वेल डिज़र्व। बाकी लोग भी इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन उनके फैंस को इनका यह लुक पसंद आया है वह कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं।