Viral24-Logo
TMKOC के दिग्गज अभिनेता का 40 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट? पढ़कर हैरान रह गए लोग-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1K | 2 | 1 year ago

TMKOC के दिग्गज अभिनेता का 40 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट? पढ़कर हैरान रह गए लोग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री हुई नई बावरी की, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने अपने अंदाज में दी एक्ट्रेस को बधाई, फैंस हुए खुश....

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 14 साल से लोगों को एंटरटेन करता रहा है यह शो 2008 में शुरू हुआ था इसके लगभग 36000 से भी ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं। शो ने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन फिर भी यह शो लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा है। शो के कई दिग्गज कलाकार शो को छोड़कर चले गए हैं हाल ही में शो के मेकर्स नवीना वाडेकर को लेकर आए हैं जो बावरी का रोल निभाने वाली है।

नई बावरी के स्वागत में दयाबेन ने अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी। दिशा वकानी ने  अपने इंस्टा अकाउंट पर नवीना वाडेकर की फोटो शेयर की और उन्हें शो के लिए शुभकामनाएं दी। दिशा के फैंस यह पोस्ट देख कर बहुत खुश हुए। इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस कह रहे हैं कि दिशा जल्द ही शो में आने वाली है।

शो के डायरेक्टर असित मोदी ने भी कहा कि हम बावरी के रोल के लिए एक मासूम और नए चेहरे को ढूंढ रहे थे हमने कई ऑडिशन लिए और हमें जिसकी तलाश थी वह हमें मिल गई। मोनिका भदोरिया ने लंबे समय तक बावरी का रोल प्ले किया उन्हें भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।

TMKOC के दिग्गज अभिनेता का 40 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट? पढ़कर हैरान रह गए लोग-image-63c53265ddcca
Google search

बहुत से ऑडिशन के बाद ही हमने नई बावरी के लिए नवीना वाडेकर को चुना है। आगे उन्होंने कहा कि दर्शकों से मेरी प्रार्थना है कि वह नई बावरी को भी स्वीकार करें और उन्हें खूब प्यार दे। बहुत लोग शो को पसंद करते हैं हम भी उनकी कही बातों पर अमल करते हैं मुझे भरोसा है कि ‌ नई बावरी उन्हें जरूर पसंद आएगी नवीना जुनूनी एक्ट्रेस है इन्होंने अपने टैलेंट से ऑडिशन देखकर यह रोल अपना बनाया है ।

TMKOC के दिग्गज अभिनेता का 40 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट? पढ़कर हैरान रह गए लोग-image-63c53265ddcca
Google search
TMKOC के दिग्गज अभिनेता का 40 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट? पढ़कर हैरान रह गए लोग-image-63c53265ddcca
Google search

शो मे बावरी एक भोली भाली लड़की है जो बाघा को पसंद करती हैं। शो में एक नया ट्रैक चल रहा है जहां बाघा और बावरी का ब्रेकअप हो जाता है बावरी अपने घर चली जाती है, दरअसल बावरी बाघा से बगीचे में मिलने का वादा करती है जब वह बगीचे में बाघा से मिलने आती है तो उसे अपने ब्रेकअप की खबर देती है यह सुनकर बाघा और सभी सोसाइटी के लोग हैरान रह जाते हैं। जेठालाल और नट्टू काका और सभी सोसाइटी के लोग हैं जानना चाहते हैं आखिर बावरी ने बागा से ब्रेकअप क्यों किया। सोसाइटी के सभी लोगों को जैसे जैसे अपने जवाब मिलेंगे यह बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है।

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एंट्री नई बावरी
Share