Viral24-Logo
TMKOC की मशहूर अदाकारा ने डांस करते हुए इस लड़के को कर दिया किस, देखें वायरल वीडियो....-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.1K | 0 | 2 years ago

TMKOC की मशहूर अदाकारा ने डांस करते हुए इस लड़के को कर दिया किस, देखें वायरल वीडियो....

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रिटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा ने अपनी 10th वेडिंग एनिवर्सरी पर पति के साथ फिर से रचाई शादी,

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगातार 14 वर्षों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। शो के एक्टर जेठालाल, दया बेन, टप्पू सेना, रीटा रिपोर्टर, तारक मेहता बापूजी जैसे कलाकारों लोगों के दिलों पर राज करते हैं शो में रिटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया अहूजा ने मालव राजदा के साथ फिर से शादी की है।

बता दे दोनों ने अपनी 10वी वेडिंग एनिवर्सरी पर दुबारा शादी की दोनों का 2 साल का एक बेटा भी है। दोनों पहली बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर मिले थे बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सन 2011 में दोनों ने शादी की और 2019 में दोनों पेरेंट्स बने थे। मालव एक डायरेक्टर है।

TMKOC की मशहूर अदाकारा ने डांस करते हुए इस लड़के को कर दिया किस, देखें वायरल वीडियो....-image-635e5dcb9806c
Image source- google search

मालव ने चीफ डायरेक्टर के रूप में तारक मेहता उल्टा चश्मा शो से जुड़े थे। प्रिया सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है आए दिन अपनी फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में प्रिया ने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें यह अपने पति मालव के साथ रोमांटिक डांस कर रही है और डांस करते हुए मालव को किस कर देती है।

इनकी इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं -क्यूट कपल, लवली जोड़ी। वीडियो को अब तक लाखों लाइक मिल गए हैं। इससे पहले प्रिया अहूजा की फोटो शूट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी ।

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो TMKOC मशहूर अदाकारा वायरल वीडियो क्यूट कपल प्रिया अहूजा सोशल मीडिया वायरल रिटा रिपोर्टर एक्ट्रेस प्रिया अहूजा
Share