Viral24-Logo
देखिए किस तरह सुहाना खान केकेआर टीम की जीत का जश्न मनाते हुए उप्स मोमेंट का शिकार हुई, वीडियो हुआ वायरल...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 4.7K | 25 | 1 year ago

देखिए किस तरह सुहाना खान केकेआर टीम की जीत का जश्न मनाते हुए उप्स मोमेंट का शिकार हुई, वीडियो हुआ वायरल...

जश्न के चक्कर में oops मोमेंट का शिकार हुई सुहाना खान, सुहाना खान ने स्टेडियम में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वीडियो वायरल

दोस्तों आईपीएल की पिछली रात कोलकाता ने धुआंधार पारी खेल जीत हासिल कर ली है। कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड पर यह मैच जीता जिसके चलते फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। शार्दुल ठाकुर और गुरबाज तूफानी बैट्समैन पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया और आरसीबी को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता का मैच देखने शाहरुख खान और बेटी सुहाना खान भी पहुंचे, जीत के बाद दोनों खुश नजर आए इसी बीच सुहाना उप्स मोमेंट का शिकार हो गई इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले में अपनी टीम को चीयर अप करने शाहरुख खान और बेटी सुहाना खान कोलकाता पहुंचे।
सुहाना खान ने स्टेडियम में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जहां एक तरफ बैट्समैन धुआंधार पारी खेल रहे थे वहीं दूसरी तरफ सुहाना खुश नजर आ रही थी वह बच्चों की तरह उछलते दिख रही है। कोलकाता की गेंदबाजी के समय आरसीबी के प्लेयर वरुण और सुयश को बुरी तरह से फंसा दिया इस समय सुहाना बहुत खुश दिख रही थी।
सुहाना हो गई उप्स मोमेंट का शिकार


सुहाना मैच देखने वन पीस लॉन्ग फ्रॉक स्टाइल गाउन में पहुंची। ब्रेसवेल के विकेट के बाद सुहाना खुशी जाहिर करते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है।आईपीएल का नौवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मैच केकेआर के घरेलू मैदान में हुआ।

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। केकेआर की टीम के बल्लेबाज गुरबाज और शार्दुल ने शानदार पारी का प्रदर्शन देते हुए 204 का लक्ष्य रखा। प्लेयर सुरेश शर्मा ने आरसीबी टीम के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेंगलुरु टीम सिर्फ 123 रन बना पाई और केकेआर से 81 रन से हार गई।

Tags सुहाना उप्स मोमेंट शिकार जश्न oops मोमेंट
Share