Viral24-Logo
एसएस राजामौली एक सफल डायरेक्टर, 21 साल में बनाई केवल 11 फिल्में, एक भी फ्लॉप नहीं गई।-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.5K | 0 | 2 years ago

एसएस राजामौली एक सफल डायरेक्टर, 21 साल में बनाई केवल 11 फिल्में, एक भी फ्लॉप नहीं गई।

डायरेक्टर एसएस राजामौली का दम, अब तक की 11 फिल्में, एक भी फ्लॉप नहीं!

जैसा कि सभी सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' दिखाई पड़ती है। यही कारण है कि इसका प्रत्येक शो housefull हैं। यह फिल्म लोगों को काफी अधिक पसंद आ रही है। Box office पर आर आर आर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली लोगों के बीच काफी धं सुर्खियां बटोर रहे हैं। एसएस राजामौली के द्वारा एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के कारण ये लोगों के दिलों में बैठ गए हैं। 

एसएस राजामौली एक सफल डायरेक्टर, 21 साल में बनाई केवल 11 फिल्में, एक भी फ्लॉप नहीं गई।-image-62488c9d23d7c
Image source - Google search

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली को बच्चे - बच्चे तक जानते हैं। एसएस राजामौली बॉलीवुड में बाहुबली जैसी महान फिल्म देने के बाद काफी अधिक सुर्खियों में आ गए जिससे इन्हें देश का बच्चा-बच्चा तक जाने लगा। एसएस राजामौली इस फिल्मी दुनिया में सफल डायरेक्टर साबित हो चुके हैं जिन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी है।

एसएस राजामौली एक सफल डायरेक्टर, 21 साल में बनाई केवल 11 फिल्में, एक भी फ्लॉप नहीं गई।-image-62488c9d23d7c
Image source - Google search

एसएस राजामौली ने जितनी भी सुपरहिट फिल्में दी है यह केवल भारत में ही नहीं चली। बल्कि इन्होंने विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। भारत के बाहर भी एसएस राजामौली की फिल्मों को को पसंद किया जाता है। तेलुगू फिल्मों में पहचान रखने वाले एसएस राजामौली बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके है। जानकारी के अनुसार एसएस राजामौली फिल्मी दुनिया में 21 वर्षों से काम कर रहे हैं और उन्होंने अब तक की 11 सफल फिल्में दी हैं। और इन फिल्मों में एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। 11 की 11 फिल्में सुपरहिट रही। जिसके लिए एसएस राजामौली को कई बार अवार्ड के लिए भी चुना गया। 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें एसएस राजामौली को यह कला उनके पिता के द्वारा विरासत में प्राप्त हुई है। और यही कारण है कि अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने जितनी भी फिल्में बनाई वे सब सुपरहिट गई। एसएस राजामौली की फिल्मों को लोगों का प्यार और स्नेह प्राप्त हुआ। एसएस राजामौली की फिल्मों को लोगों ने काफी हद तक सराहा।

Tags डायरेक्टर एसएस राजामौली निर्देशक फिल्मकार कलाकार अभिनेता अदाकारा आर आर आर RRR 21 सालों में 11 सफल फिल्में
Share