Viral24-Logo
साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है की आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1.1K | 10 | 1 year ago

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है की आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....

साउथ इंडस्ट्री में अभिनेता इतनी ज्यादा शानदार जिंदगी जीते हैं और अपने जीवन कौ अच्छी तरह से जीते हैं, अपने शौक पूरे करते हैं,

बॉलीवुड में जो एक्टर्स है, उसी तरह भारत में साउथ के कुछ अभिनेता है, जो कि बहुत कम समय में सितारे बन चुके हैं और बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रहे हैं, आजकल साउथ की मूवी इतनी ज्यादा सुपरहिट हो रही है कि उनके फैंस उनकी एक ही पिक्चर मिस नहीं करते हैं‌। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेताओं की पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। जिसकी वजह से उन्हें सभी जानते हैं, और साउथ के अभिनेताओं की पत्नियां सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती है और उन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं, साउथ के एक्टर्स की पत्नियों के बारे में हम आपको बताएंगे।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

महेश बाबू-महेश बाबू साउथ के स्टार है उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है। जब उनकी फिल्में आती है तू सिनेमाघर में पाव रखने की जगह नहीं रहती है सेकंड के अंदर फुल हो जाता है। महेश बाबू एक बहुत ही बड़े कलाकार है और उनकी पत्नी भी अभिनेत्री है। उनकी पत्नी का नाम नर्मता शिरोडकर हैं। आपको बताते हैं कि महेश बाबू और नर्मता कैसे मिले और उन्हें कैसे प्यार हुआ, महेश बाबू की फिल्म 'वामसी'मैं नर्मता भी थी दोनों का साथ ही रोल था महेश बाबू को नर्मता पसंद आ गई और नर्मता को भी महेश को पसंद आ गए और इन दोनों को प्यार हो गया है और इन्होंने शादी भी कर ली जो कि 2005 में हुई थी।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

नागार्जुन-साउथ की इंडस्ट्री में नागार्जुन भी बहुत बड़े कलाकार हैं और उनकी दो बार शादी हो चुकी है। इसके चलते नागार्जुन अपनी पत्नी अमला के साथ रहते हैं और अच्छा जीवन यापन करते हैं। नागार्जुन की पत्नी अमला अक्किनेनी भी भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं और इनकी फिल्म काफी ज्यादा सुपरहिट रही है। और वह तमिल और तेलुगू सिनेमाघर में अपने काम के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। अमला ने बॉलीवुड और मलयालम फिल्मों में काम भी किया है । 

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

रामचरण-रामचरण साउथ के बहुत बड़े एक्टर है उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा इनकी फिल्में सेकेंड के अंदर वायरल हो जाती हैं। उनकी पत्नी की बात करें तो उनका नाम उपासना कोनिडेला है। इन दोनों ने 2012 में शादी की थी और वह अपनी लाइफ अच्छी सी जी रहे हैं। उपासना कोनिडेला फिल्मी दुनिया बहुत ही ज्यादा दूर है और सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एटीव रहती है।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

जूनियर एनटीआर-साउथ के अंदर एक से बढ़कर एक स्टार हैं उनमें से जूनियर एनटीआर भी आते हैं, जूनियर एनटीआर के पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणति है और वह काफी ज्यादा खूबसूरत भी है, जूनियर एनटीआर की पत्नी लाइमलाइट से भी काफी ज्यादा दूर है। जूनियर एनटीआर पहले सिर्फ साउथ की मूवी में काम किया करते थे अब वह लोकप्रिय हैं जबसे जूनियर एनटीआर ने "RRR"मूवी रिलीज की है तब से वह इतनी ज्यादा फेमस हो चुके हैं कि उन्हें हर बंदा जाने लगा है और उन्होंने अपना एक अलग पहचान बना ली है।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

अल्लू अर्जुन- अल्लू अर्जुन ने तबसे पुष्पा फिल्म रिलीज की है तबसे पूरे देश में उन्होंने अपना नाम बना लिया है और उनकी पुष्पा फिल्म इतनी ज्यादा हिट हुई कि वह उसका दूसरा पार्ट बनाने वाले हैं अल्लू अर्जुन साउथ के बहुत बड़े एक्टर है। अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेडी है। अल्लू अर्जुन अपने दोस्त की शादी में गए थे वह शादी अमेरिका में थी। उनके दोस्त ने स्नेहा रेड्डी से मिलवाया फिर दोनों ने बहुत सारी बातें की और अल्लू अर्जुन को स्नेहा बहुत ही पसंद आई उन्होंने स्नेहा को वहीं पर प्रपोज कर दिया था।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

विजय सेतुपति-विजय सेतुपति तमिल सिनेमा बहुत ही बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। रजनीकांत की फिल्म में जिसका नाम 'पेटा'था उस फिल्म में विजय सेतुपति नजर आए थे और उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन किया था। और उनकी पत्नी का नाम जेस्सी सेतुपति है। इन दोनों ने 2003 में शादी की थी और वह अपनी लाइफ अच्छे से जी रहे हैं।

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

रवि तेजा-साउथ के बहुत ही पुराने एक्टर है और इनके फैंस उन्हें महाराजा के नाम से जानते हैं क्योंकि उन्होंने कई पिक्चरों में ही महाराजा का रोल किया है। रवि तेजा ने कल्याणी से शादी की थी जो कि 26 मई 2002 में हुई थी। उनके एक बच्चा है एक बच्ची है, रवि तेजा की बड़ी बेटी का नाम मोक्षदा है उनका जन्म 6 जून 2013 में हुआ था। और उनके बड़े बेटे का नाम मानीत है,

साउथ के एक्टर्स की पत्नियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है। आप उन्हें देखकर दीवाने हो जाएंगे....-image-63e5e0bcf086a
image source-google search

सूर्य-सूर्य भी बहुत ही बड़े एक्टर है इन्होंने कई फिल्में बनाई है। सूर्य की पत्नी का नाम ज्योतिका है। इन्होंने कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2006 में शादी की थी इनके दो बच्चे हैं आप, बेटी का नाम तो दिया है और बेटे का नाम देव है।

Tags mahesh babu नागार्जुन रामचरण जूनियर एनटीआर अल्लू अर्जुन विजय सेतुपति रवि तेजा सूर्य hollywood actor and actress
Share