ऊर्फी जावेद जब एक इवेंट में पहुंची तो वहां जाते ही सिक्योरिटी गार्ड से कर लिया झगड़ा।
ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकी है। उर्फी अपने फैशनेबल पहनावे के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, हाल ही में उर्फी का सड़क पर बड़ा पाव खाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इनके फैंस की शिकायत है कि कि उर्फी हमेशा ही गुस्से वाले मूड में रहती है और इनका कुल मूड वाला फेस अभी तक उन्हें नहीं दिखा है। अभी एक गरमा गरम न्यूज़ आई है कि उर्फी ने एक इवेंट में एक सिक्योरिटी गार्ड की क्लास लगा दी। यानी उनके फैंस को फिर से उर्फी का गुस्से वाला साइड देखने को मिलेगा। इस इवेंट में उर्फी ने जो कपड़े पहने हैं उसके चलते भी वह काफी ट्रोल हो रही है।
इस इवेंट में उर्फी अपने बालों का जोड़ा बनाकर आई और सर में ढेर सारी ऑलपिन लगा कर आई। यह ऑलपिन कपड़ों में फैशन के लिए लगाया जाता है और उर्फी इन ऑलपिन को अपने हेयर बन में लगा कर आई। इसी के चलते लोग इनका मजाक भी बना रहे हैं। सुबह उर्फी की एक सिक्योरिटी गार्ड से बहस हो गई थी। जिसके चलते उनका पूरा दिन खराब ही रहा। फिलहाल इंस्टाफेयर इनके फ्रेंड्स ने इनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह कार से उतरी और कैमरे के सामने नए अंदाज में पोज भी दिए। उर्फी ने इस समय ब्राउन कलर की ड्रेस और हाई हील्स के जूते पहन रखे थे पोशाक में उर्फी हूर की परी से कम नहीं लग रही थी।
मीडिया ने जब उर्फी को कार से उतरते हुए देखा तो तुरंत उनके फोटो सेशन में लग गए। ब्राउन कलर की ड्रेस और हाई हिल्स में उर्फी कहर डा रही थी। इस वायरल वीडियो में उर्फी कह रही है कि जब उन्हें इनवाइट किया गया था तो क्या वे उनका सही से स्वागत नहीं कर सकते थे।
उर्फी मीडिया को पोज देने के बाद इवेंट में जाने के लिए अंदर बड़ी तो वहां की सिक्योरिटी गार्ड ने उर्फी को कहा कि उन्हें अंदर जाने के लिए परमिशन लेनी होगी। बस फिर क्या था उर्फी गुस्से से लाल हो गई और सिक्योरिटी गार्ड से बोलिए कि मैं इसी वक्त घर जा रही हूं।
उर्फी के इस रिएक्शन ने फैंस को बोलने पर मजबूर कर दिया एक यूजर ने लिखा 'उलट जाएगी'। एक अन्य यूजर ने लिखा कि'वाह इतनी ऊंची एड़ी के जूते पहन सकती है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'राखी सावंत को भी पीछे छोड़ दिया उर्फी ने'।
उर्फी किसी न किसी तरह ट्रोल हो ही जाती है चाहे फैशनेबल कपड़े हो या उनके द्वारा किया गया कोई पोस्ट हो या अपने प्रोजेक्ट के चलते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींची लेते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने खुद कहा कि मैं अपने फैशन के चलते सेल्फ डाउट में रहती हूं।
उसी का पहनावा काफी अजीब होता है। अपनी ट्रोलिंग के चलते उर्फी ने लिखा की पहले मैं सोचती थी कि कहीं मैं ज्यादा तो नहीं कर रही हूं, मैं गलत तो नहीं हूं। फिर बाद में मैंने सोचा की प्रॉब्लम में नहीं प्रॉब्लम हमारा समाज है।