एक्ट्रेस हैदराबाद में आयोजित अपनी आने वाली फिल्म शकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रो पड़ी सामंथा रुथ प्रभु, जीवन के संघर्षों के बारे में की बात…
दोस्तों हाल ही में साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ सुर्खियों में बनी हुई है हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि इन्हें पिछले साल मायोसिटीज नामक एक डिजीज है और वह इस बीमारी का इलाज इलाज करवा रही है इसलिए उन्होंने सोशल सिचुएशन से दूरी बना ली। बहुत दिनों के बाद एक्ट्रेस हैदराबाद में आयोजित अपनी आने वाली फिल्म शकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिखाई दी।
बीच में ही समंथा इमोशनल हो जाती है और रोने लग जाती है कई परेशानियों के बाद भी उनका फिल्मों के प्रति प्रेम थोड़ा सा भी कम नहीं हुआ है वह शकुंतलम फिल्म में शकुंतला का रोल निभाएगी, बता दे शकुंतला मेनका और विश्वामित्र की बेटी है।
अपनी फिल्म के ट्रेलर लांच पर व्हाइट कलर की साड़ी पहन रखी थी बालों को खुला कर रखा था साथ ही में गॉगल्स लगा रखे थे। जब डायरेक्टर गुणशेखर फिल्म के बारे में बोल रहे थे तब समंथा बीच-बीच में इमोशनल होने लगी। अब इनके रोने की है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं एक्ट्रेस रोते हुए अपने आंसू पोंछ रही हैं और मुस्कुराने का प्रयास करते दिख रहे हैं जब समंथा स्पीच देती है तब वह कहती हैं मैंने अपने जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाई सही है पर एक चीज ऐसी है जो कभी नहीं बदलेगी वह सिनेमा के प्रति मेरा प्रेम और फिल्मों का मेरे प्रति प्यार श,मुझे भरोसा है कि शकुंतलम फिल्म की रिलीज के बाद यह प्यार और अधिक बढ़ने वाला है।
साथ ही साथ समंथा ने डायरेक्टर को शुक्रिया कहा और साथ ही कहा कि मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे यह रोल करने का मौका मिला है शकुंतला की कहानी भारतीय इतिहास में सबसे यादगार मानी जातीहै खुद को लकी मानती हूं कि गुणशेखर सर ने इस रोल के लिए मुझे चुना मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।
बता दे शकुंतलम फिल्म 17 फरवरी को थिएटर्स में दिखाई जाएगी यह फिल्म पांच लैंग्वेज हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में एक साथ रिलीज होगी। समंथा अपनी आखिरी फिल्म यशोदा में लीड रोल में थी फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया। समांथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यह विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी में नजर आने वाली हैं इसके अलावा वरुण धवन के साथ वेब सीरीज सीटाडेल में भी लीड रोल में है जो हिंदी में है।