सूर्यकुमार ने अपनी सफलता के राज के पीछे अपनी बीवी का हाथ बताया, पत्नी देविशा शेट्टी को दिया बड़ा क्रेडिट...
दोस्तों इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं, इन्होंने t20 रैंकिंग में टॉप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है। सूर्यकुमार ने अपनी सफलता के राज के पीछे अपनी बीवी का हाथ बताया।
दोस्तों सूर्यकुमार इंडोफार्म में है, इन्होंने t20 इंटरनेशनल में अपनी बैटिंग रैंकिंग में अपनी टॉप स्थिति बरकरार रखी है। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंडिया टीम को कई में जीत दिलाई है। संडे के दिन न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल पारी खेली। सूर्य ने 51 गेंद पर 111 रनों की पारी खेलकर इंडिया को जीत दिलाई यह मैन ऑफ द मैच रहे। जीत के बाद सूर्य कुमार ने कांफ्रेंस में कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरी पत्नी का हाथ है।
क्रिकेटर से सवाल पूछा गया था कि आप खुद को इतना मेंटेन कैसे रखते हो तो इसका जवाब देते हुए सूर्य कुमार ने कहा मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मेरी हर सीरीज के टाइम मेरी पत्नी मेरे साथ रहती है। मैं अधिकतर समय अपनी पत्नी के साथ बताता हूं जब मैच नहीं होते तो मैं वाइफ के साथ बाहर घूमने निकल पड़ता हूं। वह मुझे बहुत सपोर्ट करती है और हमेशा मुझे अपनी जोन में रहने के लिए कहती है मैं अपना डेली रूटीन उन्हीं की वजह से फॉलो कर पाता हूं।
सूर्यकुमार 32 साल के हो चुके हैं। इनकी पत्नी का नाम देवीशा शेट्टी है। क्रिकेटर ने कहा कि देवीशा मेरी फिटनेस और डाइट का ध्यान रखती है।
सूर्य कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर इंडिया को जीत दिलाई। t20 सीरीज में यह अब तक दो शतक लगा चुके हैं। बता दें कि रोहित शर्मा 4 और केएल राहुल अब तक इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं।