Viral24-Logo
सलमान खान नहीं बसने दे रहे अपने भाई सोहेल और अरबाज का घर ,धीरे-धीरे घर से जा रही सबकी पत्नियाँ वजह है की-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 854 | 0 | 2 years ago

सलमान खान नहीं बसने दे रहे अपने भाई सोहेल और अरबाज का घर ,धीरे-धीरे घर से जा रही सबकी पत्नियाँ वजह है की

सलमान खान की वजह से सोहेल और अरबाज ने अपनी पत्नियों से लिया डायवोर्स, लोग कह रहे हैं सलीम खान के घर एक भी बहू नहीं बची

सलमान खान के पिता सलीम खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई जानता है और सभी इनका सम्मान भी करते हैं। सलीम खान खुद भी एक एक्टर रह चुके हैं इन्होंने अपने करियर में बड़ी बड़ी सुपरहिट फिल्में दी है। सलीम खान के तीन बेटे हैं जिनका नाम आप सब तो जानते ही हैं- सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान।

सलमान खान नहीं बसने दे रहे अपने भाई सोहेल और अरबाज का घर ,धीरे-धीरे घर से जा रही सबकी पत्नियाँ वजह है की-image-6284c097c1a6a
Image source: google search

हाल ही में सलीम खान के घर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यह वीडियो हर किसी की नजर में आ रहा है। हर कोई इसी वीडियो को लेकर चर्चाएं कर रहा है कि सलीम खान के घर एक भी बहु नहीं है, लेकिन हां घर में उनकी पत्नी जरूर है। सलीम खान की सभी बहुएं अपने पतियों को डायवोर्स देकर चली गई। आपको बता दें कि ऐसा क्या हुआ कि यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है।

सलीम खान एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रड्यूसर और एक स्क्रीन राइटर भी है। सलीम खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग तो जानते हैं लेकिन आज की यूथ इन्हें सलमान खान के पिता के नाम से जानती है। सलीम खान के घर का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है हर कोई इस वीडियो को लेकर बातें बना रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है कि सलीम खान के घर एक भी बहु नहीं बची है।

सलमान खान नहीं बसने दे रहे अपने भाई सोहेल और अरबाज का घर ,धीरे-धीरे घर से जा रही सबकी पत्नियाँ वजह है की-image-6284c097c1a6a
Image source: google search

आपको तो पता ही होगा कि 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने डायवोर्स लिया। सोहेल और इनकी पत्नी सीमा सचदेवा जो भी अलग हो चुके हैं। इसी वजह से सब लोग कह रहे हैं कि खान परिवार की बहुएं एक-एक करके घर को छोड़कर चली जाती हैं।

मलाइका और अरबाज खान के अलग होने की वजह तो सब जानते हैं लेकिन सोहेल और इनकी पत्नी सीमा सचदेवा कैसे अलग हुए यह कोई नहीं जानता। दरअसल, सोहेल को इनकी पत्नी सीमा खुद छोड़ कर चली गई।दोनों के बीच लड़ाइयां बहुत होने लगी, इसके बाद दोनों ने डाइवोर्स ले लिया। दोनों का रिश्ता लगभग 24 साल तक चला और अब जाकर दोनों अलग हो गए।

Tags salman khan wife salim khan family bollywood malaika arora divorce sohail khan seema khan arbaaz khan
Share