BY: SNEHA SHARMA 1K | 0 | 3 years ago
सलमान खान की वजह से सोहेल और अरबाज ने अपनी पत्नियों से लिया डायवोर्स, लोग कह रहे हैं सलीम खान के घर एक भी बहू नहीं बची
सलमान खान के पिता सलीम खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई जानता है और सभी इनका सम्मान भी करते हैं। सलीम खान खुद भी एक एक्टर रह चुके हैं इन्होंने अपने करियर में बड़ी बड़ी सुपरहिट फिल्में दी है। सलीम खान के तीन बेटे हैं जिनका नाम आप सब तो जानते ही हैं- सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान।
हाल ही में सलीम खान के घर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यह वीडियो हर किसी की नजर में आ रहा है। हर कोई इसी वीडियो को लेकर चर्चाएं कर रहा है कि सलीम खान के घर एक भी बहु नहीं है, लेकिन हां घर में उनकी पत्नी जरूर है। सलीम खान की सभी बहुएं अपने पतियों को डायवोर्स देकर चली गई। आपको बता दें कि ऐसा क्या हुआ कि यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है।
सलीम खान एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रड्यूसर और एक स्क्रीन राइटर भी है। सलीम खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग तो जानते हैं लेकिन आज की यूथ इन्हें सलमान खान के पिता के नाम से जानती है। सलीम खान के घर का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है हर कोई इस वीडियो को लेकर बातें बना रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है कि सलीम खान के घर एक भी बहु नहीं बची है।
आपको तो पता ही होगा कि 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने डायवोर्स लिया। सोहेल और इनकी पत्नी सीमा सचदेवा जो भी अलग हो चुके हैं। इसी वजह से सब लोग कह रहे हैं कि खान परिवार की बहुएं एक-एक करके घर को छोड़कर चली जाती हैं।
मलाइका और अरबाज खान के अलग होने की वजह तो सब जानते हैं लेकिन सोहेल और इनकी पत्नी सीमा सचदेवा कैसे अलग हुए यह कोई नहीं जानता। दरअसल, सोहेल को इनकी पत्नी सीमा खुद छोड़ कर चली गई।दोनों के बीच लड़ाइयां बहुत होने लगी, इसके बाद दोनों ने डाइवोर्स ले लिया। दोनों का रिश्ता लगभग 24 साल तक चला और अब जाकर दोनों अलग हो गए।