“ऐसे ही कोई क्रिकेट का भगवान नहीं कहता है” सचिन तेंदुलकर ने जमीन पर बैठ खायी राजस्थानी महिला के हाथ की चूल्हे पर बनी रोटी, देखें वीडियो
इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जानता है, इन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। इनके लाखों फैंस है सचिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं इनकी वायरल वीडियो में क्रिकेटर राजस्थान में रोटियां बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं फैंस को यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने खुद अपना एक वीडियो अपनी इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है 29 दिसंबर को गुरुवार के दिन यह वीडियो शेयर किया गया था उनके साथ दो अन्य महिलाएं भी खाना बना रही है क्रिकेटर महिलाओं से बात करते हुए कह रहे हैं-
खाना तो मैं भी बना लेता हूं लेकिन गोल रोटियां नहीं बना पाता चूल्हे पर बने खाने का टेस्ट ही अलग आता है गैस पर बने खाने से ज्यादा स्वादिष्ट खाना चूल्हे पर बना खाना होता है। सचिन के सामने घी रखा गया तो उन्होंने कहा-इतना घी तो मैंने अपनी पूरी लाइफ में नहीं खाया यह प्यार भरा घी है।
वीडियो शेयर कर सचिन ने कैप्शन में लिखा-चूल्हे पर बने खाने का टेस्ट बहुत अलग होता है। इनके फैंस को इनका यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है वह लगातार कमेंट कर क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-ग्रेट हुमन बीइंग ऐसे ही इन्हें भगवान नहीं कहा जाता कुछ बात है तभी कहते हैं। सचिन ने एक नही दो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की,इनका दूसरा वीडियो थाईलैंड का है।