Viral24-Logo
आरआरआर फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले रे स्टीवेन्सन जाने कौन है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाए हैं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 409 | 0 | 2 years ago

आरआरआर फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले रे स्टीवेन्सन जाने कौन है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाए हैं

आरआरआर के खूंखार विलेन रे स्टीवेन्सन ने ली इतनी फीस जिसमें बनाई जा सकती हैं बॉलीवुड की 10 फिल्में

एसएस राजामौली, RRR कमाई, 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी,फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर का दबदबा, फिल्म का विलेन भी किसी से कम नहीं, पॉपुलर सीरीज, बॉलीवुड फिल्म, वायरल वीडियो, 1 घंटे में एक लाख,आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन जैसे दमदार एक्टर मौजूद,

आरआरआर फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले रे स्टीवेन्सन जाने कौन है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाए हैं-image-62629a9287cd8
Image source - Google search

राज मौली की फिल्म आर आर आर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था पहले ही दिन में फिल्म ने 200 करोड़ तक की कमाई की थी। इस फिल्म का हर किरदार लोगों के जेहन में अभी भी समाया हुआ है। फिल्म के लीड रोल में रामचरण और जूनियर एनटीआर अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। फिल्म में सबसे खास भूमिका विलेन की होती है।

हॉलीवुड की तस्वीरों में से एक फिल्म है थॉर। इस मूवी मे थॉर के फ्रेंड का रोल निभाने वाले रे स्टीवेंसन को तो जानते ही होंगे। जिनकी एक्टिंग की सारी दुनिया दीवानी है आरआरआर मूवी में विलेन का रोल निभा कर इन्होंने सभी को हैरान किया है।

आरआरआर फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले रे स्टीवेन्सन जाने कौन है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाए हैं-image-62629a9287cd8
Image source - Google search

आप में से कुछ को तो इनका चेहरा भी याद होगा, लेकिन इस फिल्म में इनके फैंस भी इन को पहचानने में धोखा खा गए। लोगों का कहना है कि हमने इनको कहीं देखा है लेकिन यह पहचान में नहीं आ रहे हैं। स्टीवेंसन ने इस फिल्म में लंबी लंबी दाढ़ी और मूंछ रखी थी जिसके कारण इनके फैंस इनको पहचान नहीं पा रहे थे। इन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।

इस फिल्म में लीड रोल में रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे थे। इस फिल्म में यह बड़े-बड़े कलाकार तो थे ही लेकिन स्टीवेंसन की एक्टिंग ने इस फिल्म में चार चांद लगाए हैं। फिल्म देखने के बाद अधिकतर लोग स्टीवेंसन के बारे में जानना चाहते हैं कि वह कौन है? तो हम आपको बता दें कि स्टीवेंसन हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक है।

आरआरआर मूवी में स्टीवेंसन ने ब्रिटिश ऑफिसर का रोल निभाया है। इस फिल्म में लगभग 550 करोड रुपए का खर्चा हुआ है। राज मौली जी ने फिल्म के हीरो हीरोइन तो चुन लिए थे लेकिन उन्हें एक विलेन की भी आवश्यकता थी जिसके लिए इन राज मूली की पहली पसंद स्टीवेंसन रहे।

 

Tags एसएस राजामौली RRR कमाई 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर का दबदबा फिल्म का विलेन भी किसी से कम नहीं पॉपुलर सीरीज बॉलीवुड फिल्म वायरल वीडियो 1 घंटे में एक लाख आलिया भट्ट जूनियर एनटीआर अजय देवगन जैसे दमदार एक्टर मौजूद
Share