Viral24-Logo
“तू गाड़ी आराम से चलाया कर” शिखर धवन ने ऋषभ पंत को दी थी गाड़ी धीरे चलाने की सलाह, एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 23.1K | 82 | 1 year ago

“तू गाड़ी आराम से चलाया कर” शिखर धवन ने ऋषभ पंत को दी थी गाड़ी धीरे चलाने की सलाह, एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

शिखर धवन ने दी थी ऋषभ पंत को सलाह बोले- तू गाड़ी आराम से चलाया कर, पंत का लेफ्ट पैर का लिगमेंट टूटा, प्लास्टिक सर्जरी भी होगी..

दोस्तों आप तो जानते हैं टीम इंडिया के प्लेयर ऋषभ पंत का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था वह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे बता दे करीब 5:00 बजे उनका एक्सीडेंट हुआ यह एक्सीडेंट गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ जहां इनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ की हालत बुरी हो गई जिसकी तस्वीरें भी आपने देखी होगी जब यह घटना उनके चाहने वालों को पता चली तो सब दुखी हो गए। वह ऋषभ के ठीक होने की कामनाएं करने लगे। ऋषभ के साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने भी ऋषभ पंत को एक खास सलाह दी।

क्रिकेटर शिखर ने ऋषभ को दी सलाह
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। ऋषभ पंत ने शिखर धवन से सलाह मांगी जिसके बाद शिखर धवन ने उन्हें एक खास सलाह दी।

जाने शिखर ने कमेंट में क्या लिखा
वीडियो में साफ दिखा साथ सकता है दोनों प्लेयर्स हंस रहे हैं और पंत ने शिखर से कहा कि तू गाड़ी आराम से चलाया कर। इस पर पंत ने कहा मैं आपकी सलाह जरूर मानूंगा। बता दे यह वीडियो पहले का है पंत के एक्सीडेंट के बाद दोनों का  यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा- भाई शिखर की बात पहले मान लेते। दूसरे ने लिखा- भाई जल्दी ठीक हो जाओ।

नींद की झपकी आने से हुआ एक्सीडेंट

“तू गाड़ी आराम से चलाया कर” शिखर धवन ने ऋषभ पंत को दी थी गाड़ी धीरे चलाने की सलाह, एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO-image-63b80dbef2f92
google search

दरअसल ऋषभ पंत अपनी बीएमडब्ल्यू कार लेकर दिल्ली से रुड़की अपने घर अपनी मां से मिलने जा रहे थे गाड़ी वह अकेले ड्राइव कर रहे थे गाड़ी चलाते वक्त अचानक ही उन्हें नींद की झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई ऋषभ ने खुद को बचाने के लिए गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाहर आ गए। बता दे ऋषभ बाल-बाल बच पाए हैं।

ऋषभ पंत फिलहाल रुड़की के एक हॉस्पिटल में एडमिट है कहा जा रहा है उन्हें ठीक होने में लगभग 3 से 5 महीने लगेंगे इसका मतलब साफ है ऋषभ पंत इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे उन्हें अंदरूनी चोट आई है। कहा जा रहा है उनके लेफ्ट पैर का लिगमेंट टूट गया है और इनकी प्लास्टिक सर्जरी भी हो सकती है।

Tags एक्सीडेंट शिखर धवन ऋषभ पंत गाड़ी सलाह क्रिकेटर नींद की झपकी तू गाड़ी आराम से चलाया कर प्लास्टिक सर्जरी
Share