आपने लोगों से सुना होगा कि Age Is Just a Number- इसका मतलब है कि इंसान की बढ़ती हुई उम्र सिर्फ एक नंबर है, इन नंबरों से इंसानों को कोई फर्क नहीं पड़ता,
हम लोगों ने देखा होगा कि जब इंसान की उम्र 50 साल की हो जाती है तो वह इतनी अच्छी तरीके से चल फिर नहीं पाता लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 50 साल की उम्र के बाद भी बच्चों की तरह या बच्चों के साथ मस्ती करते रहते हैं और अपने बचपन के दिनों को ताजा करने की कोशिश करते हैं, अपने हर पल को वह काफी अच्छी तरीके से जीते हैं।
सोशल मीडिया पर दादी का डांस करते हुआ वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं, दादी 93 वर्ष की होने के बावजूद भी इस उम्र में अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश कर रही है, उन्होंने शमी कपूर के प्रसिद्ध गाने "बदन पर सितारे लपेटे हुए" पर काफी ज्यादा बेहतरीन डांस किया, लोगों ने इनके इस वीडियो को इतना ज्यादा लाइक किया कि वह कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सबसे हैरानी की बात यह है कि 93 साल की इस दादी ने शमी कपूर के फेमस गाने "बदन पर सितारे लपे,टे हुए" पर स्टेप वाइज डांस किया और इतने अच्छे अपने चेहरे पर एक्सप्रेशन दिए की लगता है यह दादी एक बहुत अच्छी डांसर है और उस समय दादी डांस करते हुए बहुत क्यूट और प्यारी लग रही थी।
दादी गाना बजते ही, उस गाने पर धीरे-धीरे डांस करना शुरु कर देती है, उनके घर वाले उनको इस तरह डांस करते देख काफी दंग रह जाते है और दादी का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके घर वालों ने उनके लिए लगातार तालियां बजाई, हालांकि उनके घर वाले उनके साथ ही थे और उनके पीछे खड़े थे क्योंकि उनको दादी की बहुत चिंता थी।
हम वीडियो में देख सकते हैं कि उम्र ज्यादा होने के कारण दादी ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है लेकिन फिर भी दादी ने इस उम्र में शमी कपूर के गाने को सुनते ही अपने जवानी के दिनो को याद कर लिया और उत्सुकता से इस गाने पर बेहतरीन डांस किया, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया है और इस पर मिलियन से भी ज्यादा व्यूज अब तक आ चुके हैं, इस दादी ने आज साबित कर दिया कि ज्यादा उम्र होते हुए भी इंसान कभी कमजोर नहीं होता।