Viral24-Logo
TMKOC शो के लीड एक्टर जेठालाल को एक समय में रोल के लिए मिलते थे 50रूपए, जाने जेठालाल की संघर्ष की कहानी...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 889 | 1 | 2 years ago

TMKOC शो के लीड एक्टर जेठालाल को एक समय में रोल के लिए मिलते थे 50रूपए, जाने जेठालाल की संघर्ष की कहानी...

तारक मेहता के दिलीप जोशी यानी ‘जेठालाल’ को एक रोल के लिए मिलते थे 50 रुपये! और आज यह लाखों रुपए कमाते हैं, करोड़ों के मालिक हैं जेठालाल...

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 14 साल से लोगों को एंटरटेन करते आ रहा है। शो के लीड एक्टर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया। बता दे इनको एक रोल के लिए 50 रुपये मिलते थे लेकिन आज यह लाखों रुपए कमाते हैं जेठालाल की फैन फॉलोइंग भी बहुत है हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगातार फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। शो ने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन फिर भी यह अपनी जगह पर कायम है और लोगों की पसंद भी बना हुआ है। आज हम आपको जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की जीवन से जुड़ी कहानी आपको सुनाने वाले हैं।

दिलीप जोशी आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। बता दें एक समय ऐसा भी था, जब इन्हें एक रोल के लिए 50 रूपए मिलते थे लेकिन आज परिस्थितियां बदल गई है यह एक शो के लिए 50,00000 रुपए चार्ज करते हैं।

TMKOC शो के लीड एक्टर जेठालाल को एक समय में रोल के लिए मिलते थे 50रूपए, जाने जेठालाल की संघर्ष की कहानी...-image-6360bb8f0f6f9
google search

यह एक थिएटर आर्टिस्ट थे। इन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू किया। कई शो में बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम किया जिसके लिए उन्हें 50 रूपए मिलते थे।

दिलीप जोशी की किस्मत तब पलटी जब इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम किया। आज यह एक शो के लिए लगभग लाखों रुपए चार्ज करते हैं। बता दे दिलीप जोशी शो में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं । इन्हें पर एपिसोड डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं बता दे यह कुल 42 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।

Tags तारक मेहता दिलीप जोशी जेठालाल 50 रुपये तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 42 करोड़
Share