करीना कपूर और सैफ अली खान का आए दिन हो रहा झगड़ा, वजह- करीना हो रही पति सैफ की आदतों से परेशान
दोस्तों आजकल करीना खान और पति सैफ सोशल मीडिया में काफी अधिक चर्चा में है इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। आपको बता दें करीना खान फिल्म इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक है जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर इसके बारे में खूब चर्चा करती है। करीना कपूर और सैफ अली खान के सोशल मीडिया में चर्चा के विषय का कारण यह है कि करीना खान ने सैफ अली खान को और बच्चे पैदा न करने की हिदायत दी है।
जैसा कि आप लोग जानते हैं इस कपल के पहले से ही दो बच्चे तैमूर और जहांगीर करीना खान से हैं बल्कि दो बच्चे सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह से भी इब्राहिम और सारा है। vogue India से बातचीत के दौरान करीना खान ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव के साथ-साथ सैफ ने बच्चा किया है और मैंने उन्हें 60 वर्ष की इस उम्र में ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। जैसा कि हम सब जानते हैं सैफ अली खान ने अपने से उम्र में 12 साल बड़ी अमृता राव से शादी की उसके बाद करीना से निका किया। जो कि उम्र में सैफ अली खान से 12 साल छोटी है। इन दोनों की शादी वर्ष 2012 में हुई थी और तैमूर को जन्म 2016 में तथा दूसरे बेटे जहांगीर को 2021 में जन्म दिया। अमृता राव की बड़ी बेटी सारा और करीना खान के छोटे बेटे जहांगीर के बीच 25 वर्ष का अंतर है। करीना खान ने यह साफ करते हुए वोग इंडिया से कहा कि सैफ का हर दशाब्दी में एक बच्चा पैदा हुआ है 20वें दशाब्दी, 30वें, 40वें और अब 50वें दशाब्दी मैं भी एक बच्चा पैदा हुआ। इसलिए करीना कहती हैं कि अब 60वीं दशाब्दी में ऐसा न करने को कहा है। करीना सैफ को यूनिक बताते हुए कहती हैं कि सैफ जैसा अकलमंद व्यक्ति ही अपने सभी बच्चों को समय दे सकता है। और कहती है कि जहांगीर के होने के बाद हम इसकी सही परवरिश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने एक समझौता किया है कि जब सैफ फिल्म की शूटिंग करेंगे तो मैं उस दौरान बच्चों के साथ रहूंगी। और आगे यह भी कहती है कि तैमूर और सैफ एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं व दोनों एक दूसरे को समझते हैं। करीना तैमूर के लिए यह भी कहती है कि वह छोटा सैफ है। जो कि एक रॉकस्टार बनना चाहता है। तैमूर अपने अब्बा (सैफ) को सबसे अच्छा दोस्त बताता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीना खान बहुत जल्द आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में दिखेंगी। और हंसल मेहता के साथ भी एक अन्य प्रोजेक्ट कर रही है। साथ ही साथ सुजॉय घोष के साथ एक सीरीज में भी नजर आएंगी । यह सीरीज 'The Devotion of Suspect X’ पर आधारित है। सैफ विक्रम वेधा और आदिपुरुष फिल्म में लीड रोल करते दिखाई देंगे।