Viral24-Logo
नागिन सॉन्ग पर अपने पोते के साथ 70 साल की उम्र में दादी ने किया जबरदस्त डांस, लोग कर रहे तारीख, देखे वायरल वीडियो...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 231.5K | 1585 | 2 years ago

नागिन सॉन्ग पर अपने पोते के साथ 70 साल की उम्र में दादी ने किया जबरदस्त डांस, लोग कर रहे तारीख, देखे वायरल वीडियो...

70 साल की उम्र में दादी ने अपने पोते के संग मिलकर लगाई स्टेज पर अपने डांस से आग..

दोस्तों कहा जाता है सीखने की कोई उम्र नहीं होती अगर व्यक्ति के मन में सच्ची लगन और उत्साह हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। कोई छोटी उम्र में सीख लेता है तो किसी को सीखने में समय लगता है। जिस व्यक्ति में किसी काम को सीखने की इच्छा होती है वह उसे सीख  ही जाता है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

दादी पोते ने मिलकर लगाई स्टेज पर अपने डांस से आग
वीडियो में आप देख सकते हैं  कल्चरल प्रोग्राम हो रहा है चारों ओर भीड़ दिख रही है बैंड बाजे पर नागिन सॉन्ग बज रहा है और एक छोटा लड़का स्टेज पर डांस कर रहा है अचानक दादी ने स्टेज पर एंट्री मारी और पोते के साथ जमकर डांस करने लगी दादी पोते का यह डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में लड़का सपेरा बना है इसने हाथ से रुमाल पकड़कर दांत तले दबारखी है और दादी नागिन बनी हुई है और दोनों जबरदस्त डांस कर रहे हैं यह देख मौजूद भीड़ ने भी तालियां बजाना शुरू कर दिया सभी ने दोनों के डांस को बहुत एंजॉय किया।

देखें दादी पोते का वायरल वीडियो

दोनों अपनी मस्ती में डांस कर रहे हैं। दादी इस उम्र में भी बहुत गजब का डांस कर रही है सब इनकी तारीफ कर रहे हैं। दादी ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया। यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर दादी के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

Tags 70 साल की उम्र में दादी नाती नागिन डांस दादी पोते का वायरल वीडियो
Share