Viral24-Logo
मिस इंडिया के कॉन्पिटिशन में मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या ने भरी सपनों की उड़ान, पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अधिकारी-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 5.4K | 66 | 1 year ago

मिस इंडिया के कॉन्पिटिशन में मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या ने भरी सपनों की उड़ान, पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अधिकारी

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है।

मारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस कठिन परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बहुत कम ही होनहार छात्र छात्राएं होते हैं जो इस में सफल हो पाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या श्योराण की कहानी देखने को मिल रहीै है। जिन्होंने हाल ही में आईएएस अफसर बनने के ख्वाब को पूरा किया है और आपको बता दें कि उनकी खूबसूरती को देखकर सभी लोग यह कहते नजर आए कि ऐश्वर्या भारत की सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारी है। आइए आपको बताते हैं कैसे एक समय में मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या पहले ही प्रयास में आईएएस अधिकारी बन गई जिसका जिक्र ऐश्वर्या ने खुद किया है सबके सामने। 

मिस इंडिया के कॉन्पिटिशन में मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या ने भरी सपनों की उड़ान, पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अधिकारी-image-63fcd5063ae07
Source by Google


भारत के सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारी में से एक ऐश्वर्या की कहानी को इन दिनों जो कोई भी पड़ रहा है यकीन नहीं कर पा रहा है कि बिना किसी एक्स्ट्रा क्लास के ऐश्वर्या यूपीएससी की परीक्षा में पास हो गई। बता दें कि ऐश्वर्या इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि वह एक बार मिस दिल्ली बन चुकी है और इसके अलावा वह मिस इंडिया के कंपटीशन में फाइनल तक भी पहुंच चुकी है। ऐश्वर्या ने बताया कि वह मॉडलिंग में अपने हाथ आजमा चुकी थी और एक बार उन्हें अपने इस सपने को पूरा भी करना था। ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पास कर लिया। 

मिस इंडिया के कॉन्पिटिशन में मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या ने भरी सपनों की उड़ान, पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अधिकारी-image-63fcd5063ae07
 Source by Google


राजस्थान की रहने वाली बेटी ऐश्वर्या के बारे में जिस किसी ने भी सुना है कि वह मॉडलिंग करते हुए यूपीएससी में बाजी मार चुकी है। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। ऐश्वर्या ने बताया कि 2018 में उन्होंने मॉडलिंग को छोड़कर पढ़ाई में ध्यान देने का फैसला किया। वह लगातार 10 महीनों तक बिना घर से बाहर निकले अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते रही। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और ऑल इंडिया में उन्होंने 93 वां रैंक आया। तब से अभी तक सभी लोग उनकी प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी के भी लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता और ऐश्वर्या ने जरूर इस मुकाम को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया होगा।

Tags miss india ias
Share