जानिए नए नटुकाका के बारे में सब कुछ, किरण भट्ट घनश्याम नायक की जगह नटुकाका का किरदार निभाने वाले है…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों का पसंदीदा शो है। इस शो के हर एक्टर ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। शो मे नट्टू काका का रोल निभाने वाले घनश्याम नायक पिछले 2 सालों से बीमार होने की वजह से नहीं आ रही थे और पिछले साल ही उनकी डेथ हो गई। अब अजीत मोदी शो में नए नटू काका लेकर आ गए हैं फैंस ने नट्टू काका के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित है तो आज हम आपको नए नटू काका के बारे में बताने वाले हैं
हाल ही में डायरेक्ट असित मोदी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो में यह कह रहे हैं कि वह एक जरूरी बात करने आए हैं जब भी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की बात आती है तो नट्टू काका का नाम ही दिमाग में सबसे पहले आता है अब घनश्याम नायक हमारे बीच नहीं है वह हमें छोड़ कर चले गए यदि वह आज यहां होते तो आप गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की कॉमेडी देखकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाते। नटू काका नी अब नए नटू काका भेज दिए हैं।
इसके बाद डायरेक्टर अजीत मोदी ने नए नट्टू काका का लुक दिखाया इन्होंने कहा यह सिर्फ ऑडियंस का प्यार चाहता है इन्हें पहले भी फैंस का बहुत प्यार मिला है इसके लिए वह अपने फैंस के बहुत आभारी हैं। उनका केवल एक ही आग्रह है कि वह नए नट्टू काका को भी प्यार दे और उन्हें उम्मीद है कि शो में यह नए नटू काका की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
आगे असीद मोदी ने लिखा-काश तो बदलती रहती है हमारे बीच कोई हमेशा के लिए नहीं रहता कोई सफर बीच में ही छोड़ देता है लेकिन उनका किरदार नहीं बदलता शो चलता रहेगा। वीडियो के नए नट्टू काका ने अजीत मोदी से पूछा-मेरी पगार कब बढ़ेगी? इस पर असीम मोदी ने कहा इसका जवाब आपको जेठालाल ही दे सकते हैं।
डायरेक्टर असित मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत भावुक पल है क्योंकि 13 साल से घनश्याम नायक हमारे साथ इस शो से जुड़े हुए थे, इनकी जगह दूसरे एक्टर को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल था। हमने पिछले माह नट्टू काका के रोल के लिए ऑडिशन लिए थे, हम इनके जैसे ही किसी किरदार को फैंस के सामने लाना चाहते हैं। इसके बाद हमने गुजरात के जाने-माने एक्टर किरण भट्ट को नटू काका के रोल के लिए चुना, जब मैं उनसे पहली बार ऑडिशन में मिला तब मुझे इन्हें देखते ही ऐसा लगा कि यह ही हमारे नट्टू काका हो सकते हैं। घनश्याम की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन मुझे भरोसा है कि यार इन लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल हो पाएंगे।
किरण भट्ट अभिनेता, निर्माता और एक सफल एक्टर है। यह पेंट के बीच के बी के नाम से प्रसिद्ध है किरण भट्ट थिएटर पर्सनैलिटी है। इन्होंने ‘वेवाई v/s वेवाई’ का निर्देशन किया। प्रेजेंट में यह है एक नाटक ‘सगपन तने सालमुबारक’ का निर्देशन कर रहे हैं।
घनश्याम नायक को 2020 में कैंसर का पता चला था उनकी नेट से आठ ट्यूमर निकाले गए थे इसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई, वे कैंसर से ठीक हो गए थे लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर के लक्षण वापस से दिखने लगे उनकी दूसरी कीमो थेरेपी की गई, नट्टू काका के कैंसर का इलाज सांकेतिक हॉस्पिटल में किया गया था उन्हें वह फिर से एडमिट कराया गया और 3 अक्टूबर 2001 को शाम 5:30 बजे उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी आंखें सांसे ली।