BY: NEHA RAJPUT 2.5K | 3 | 2 years ago
मेट गाला में 2023 में इस बार परी बनकर आयीं आलिया भट्ट, धमाकेदार एंट्री ने जीता सबका दिल !
मेट गला 2023 में इस बार सितारों का बेहद ही यूनिक अंदाज देखने को मिला। रेड कार्पेट पर सब ने एक से बढ़कर एक एंट्री मारी और अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आलिया भट्ट भी मेट गला में हुस्न की परी बनकर पहुंची जहां इनका अंदाज़ देखने लायक था एक्ट्रेस ने अपने लुक की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की थी।
आलिया भट्ट मेट गाला में पदम गुरांग की डिजाइन की हुई पहनकर पहुंची इनकी ड्रेस व्हाइट कलर की थी जिसमें यह हुस्न की परी से कम नहीं लग रही थी इनका लुक बेहद ही यूनिक था। एक्ट्रेस के आउटफिट की बात करें तो नेक फ्रंट और बैक साइड दोनों ही तरफ ज्यादा डीप था।
आलिया की इसी ड्रेस का ऊपरी हिस्सा काफी टाइट और नीचे के हिस्से को प्रिंसेस गाउन की तरह डिजाइन किया गया था। यह ड्रेस एक्ट्रेस पर बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर एंट्री के दौरान तरह-तरह के पोज दिए। आलिया ने अपनी इंस्टा अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की। पोस्ट शेयर कर आलिया ने अपनी ड्रेस के बारे में इंफॉर्मेशन दी थी।
बता दे आलिया की इस व्हाइट ड्रेस पर एक लाख मोती लगे हुए थे। ड्रेस पर एक्ट्रेस ने कस्टम मेड ग्लव्स, मैचिंग इयररिंग्स और सिल्वर कलर की हेयर ज्वेलरी पहन रखी थी।
आलिया भट्ट ने मेट गला जाने से पहले अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें इनका चेहरा और आउटफिट दोनों ही नहीं दिख रहे थे। इनका यह लुक सस्पेंस से भरा हुआ था। इस ड्रेस के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी। मेट गला जाने से पहले एक्ट्रेस ने मुंबई में फिल्मफेयर अवार्ड अटेंड किए जहां एक्ट्रेस को गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।