BY: NIDHI JANGIR 2K | 30 | 2 years ago
मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव कर चुके हैं दो शादी, दिखने में है बेहद खूबसूरत, देखिए तस्वीरें…
दोस्तों मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव के लाखों चाहने है। यह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना है।
इनका जन्म 16 मार्च 1971 को शाहजहांपुर में हुआ इन्होंने दो बार शादी की। इनकी फैमिली मीडिया से दूर ही है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम 1999 में आई फिल्म "दिल क्या करे" से किया। इस फिल्म में उन्होंने एक वॉचमैन का किरदार निभाया बाद में इन्हें फिल्मों में छोटे रोल मिलते गए धीरे-धीरे इन्होंने सफलता के मुकाम को हासिल कर लिया। राजपाल कॉमेडियन रोल के लिए जाने जाते हैं।
इन्होंने पहली शादी करुणा से की। जब दोनों की पहली बेटी हुई तो करुणा की डेथ हो गई। इनकी बेटी ज्योति की शादी 2017 में हुई। राज्यपाल ने दूसरी शादी की इनकी पत्नी राधा इन से 9 साल बड़ी है।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि लोग मुझसे कहते हैं कि आपकी पत्नी आप से लंबी है। लेकिन वह मुझसे केवल 1 इंच लंबी है। इनकी वाइफ राधा दिखने में बहुत खूबसूरत है राधा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में अक्सर वह अपनी फैमिली से जुड़ी अपडेट अपने चाहने वालों को देती रहती हैं।