Viral24-Logo
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना दिखी गोल्डन साड़ी में, यूज़र बोले- नेक्स्ट दीपिका पादुकोण तो कुछ ने पापा की कॉपी बताया....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 8.2K | 27 | 2 years ago

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना दिखी गोल्डन साड़ी में, यूज़र बोले- नेक्स्ट दीपिका पादुकोण तो कुछ ने पापा की कॉपी बताया....

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साड़ी में कुछ यूं ली एंट्री, लोगों ने सुहाना को किया दीपिका पादुकोण से कंपेयर

दोस्तों किंग खान की  लाडली सुहाना का साड़ी लुक  सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो देख लोग सुहाना को दीपिका पादुकोण से कंपेयर कर रहे हैं।

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना दिखी गोल्डन साड़ी में, यूज़र बोले- नेक्स्ट दीपिका पादुकोण तो कुछ ने पापा की कॉपी बताया....-image-6355164ae6a3b
image source- google search

दिवाली फेस्टिवल पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली के मौके पर चारों और जश्न का माहौल है। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी चर्चाओं में है। इस पार्टी में सभी ट्रेडिशनल लुक में दिखे शाहरुख की बेटी सुहाना भी साड़ी पहन पार्टी में पहुंची। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट करें अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ लोग इन्हें दीपिका पादुकोण के साथ कंपेयर कर रहे हैं और कुछ इन्हें शाहरुख खान की कॉपी बता रहे हैं। इनकी फ्रेंड्स नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे ने भी इनके साड़ी लुक मे पार्टी में पहुंची।

सुहाना को किया दीपिका पादुकोण से कंपेयर

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना दिखी गोल्डन साड़ी में, यूज़र बोले- नेक्स्ट दीपिका पादुकोण तो कुछ ने पापा की कॉपी बताया....-image-6355164ae6a3b
image source- google search

मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दिवाली पार्टी दी है जिसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी पहुंची सुहाना ने गोल्डन साड़ी पहनी थी इन्होने बालों का बन बना रखा था। इनकी साड़ी लुक में यूज़र लगातार कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा-  अगली दीपिका पादुकोण। दूसरे ने लिखा- एक पल के लिए लगा दीपिका है। जबकि कुछ इन्हें शाहरुख खान की कॉपी बता रहे हैं।

जल्दी करने जा रही है फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

सुहाना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है उनके फैंस इनका फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर वेट कर रहे हैं। बता दे सुहाना जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में वेरोनिका का रोल प्ले कर रहे हैं। मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया आदि सभी ट्रेडिशनल लुक में दिखे।

Tags मनीष मल्होत्रा पार्टी शाहरुख खान सुहाना खान दीपिका पादुकोण दिवाली फेस्टिवल
Share