BY: SNEHA SHARMA 2.7K | 3 | 4 years ago
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने शेयर किया अपना दर्द! कहां मेरी जगह मिल गई डायरेक्टर की गर्लफ्रेंड को बदले में...
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा मल्लिका शेरावत शुरुआत से ही अपने (बिना किसी बाधा के साहस के साथ)बेबाक पक्ष रखने में चर्चित रही है। कुछ समय पहले अदाकारा मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बॉलीवुड में उन्हें केवल बोल्ड अभिनेत्री के रूप में देखा गया है। जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात आती है। तब मल्लिका शेरावत सदैव अपने विचार बिना किसी बाधा के खुले तौर पर रखती नजर आई है।
मल्लिका शेरावत ने हाल ही में बयान देते हुए। बताया कि किस तरह एक फिल्म में उन्हें काम नहीं मिला। क्योंकि डायरेक्टर की गर्लफ्रेंड को उनकी जगह अप्वॉइंट कर दिया गया। मलिक जिस फिल्म की बात कर रही थी। वह फिल्म कोई और नहीं वेलकम बैक थी। जानकारी के लिए बता दें वेलकम बैक फिल्म में अदाकारा मल्लिका शेरावत ने इशिका नाम की लड़की का किरदार किया था।
अभिनेत्री मल्लिका ने कहा इस फिल्म का दूसरा भाग जब सामने आया तब वह इसमें नहीं थी। क्योंकि इसके पीछे की वजह है डायरेक्टर की गर्लफ्रेंड थी। जिसके चलते मल्लिका शेरावत की जगह उसे अप्वॉइंट कर दिया गया। और मल्लिका को इस फिल्म से हटा दिया गया।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें वेलकम वर्ष 2007 में रिलीज हुई। और उसके 8 वर्ष पश्चात वेलकम का सीक्वल वेलकम बैक आया था।