Viral24-Logo
करण जौहर की फिल्म को बायकॉट लाइगर ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा, इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा- हजारों लोग रोजगार खो देते ...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.4K | 0 | 2 years ago

करण जौहर की फिल्म को बायकॉट लाइगर ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा, इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा- हजारों लोग रोजगार खो देते ...

बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप, बायकॉट ‘लाइगर’ ट्रेंड के बीच विजय देवरकोंडा का ट्वीट, कहा- ‘हम वापस लड़ेंगे’ करण जौहर की फिल्म लाइगर अगले हफ्ते थिएटर्स में!

दोस्तों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था जिसके वजह से फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप गई। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही हैं। करण जौहर की फिल्म लाइगर अगले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म लाइगर को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा।

करण जौहर की फिल्म को बायकॉट लाइगर ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा, इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा- हजारों लोग रोजगार खो देते ...-image-6303c0bc77daa
image source- google search

साउथ पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा ने जब कैंसिल कल्चर पर अपना स्टेटमेंट दिया जिसके बाद फिल्म लाइगर को बॉयकॉट करने का फिर से ट्रेंड चल पड़ा। इसी बीच एक बार फिर से विजय ने एक ट्वीट शेयर किया जिसके बाद इनके इस ट्वीट को बॉयकॉट लाइगर से कनेक्ट किया जा रहा है, जबकि एक्टर ने फिल्म को बायकॉट को लेकर कुछ भी नहीं कहा था। विजय ने लिखा-मैं फाइट के लिए रेडी हूं मेरे लिए किसी और को वरी होने की जरूरत नहीं।

विजय देवरकोंडा ने तेलुगु में लिखा- जब हम अपने धर्म के हिसाब से काम करते हैं तो दूसरों को मेरे लिए  फिक्र बंद होने की जरूरत नहीं। हम फिर से फाइट करेंगे, इस लाइन के आगे उन्होंने फायर वाला इमोजीस बनाया और #Liger भी लिखा।

आपको बता दें जिन दर्शकों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की बात की उन्होंने कहा यह फिल्म करण जौहर की है इस वजह से ऐसा कर रहे। एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने कहा-जब ऐक्टर आमिर खान फिल्म बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में एक स्टार के तौर पर लिया जाता है उसी फिल्म से 2 से 3000 व्यक्ति जुड़ते हैं जब फिल्म को बॉयकॉट किया जाता है तो केवल आमिर खान को ही नहीं बल्कि उन हजारों परिवारों के लोगों को भी इससे जूझना पड़ता है उन्होंने इस फिल्म में बहुत मेहनत करी होती है फिल्म को बॉयकॉट करने से उनके कैरियर पर बात आती है।

Tags करण जौहर फिल्म बायकॉट लाइगर ट्रेंड विजय देवरकोंडा हजारों लोग रोजगार आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फैंस के गुस्से ट्वीट शेयर
Share