आर्यन खान ने किया वादा जेल से रिहा होने के बाद जेल में रहने वाले कुछ कैदियों की करेंगे आर्थिक एवं कानूनी सहायता...
मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज़ में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और उन्होंने आर्यन खान पर ड्रग्स लेने और खरीदने बेचने का आरोप लगाकर आर्यन खान को हिरासत में लिया था। लेकिन शनिवार को उनको मुंबई कोर्ट से जमानत मिल गई है। आर्यन खान पूरे 28 दिन जेल में रहकर आए हैं। वहां पर उनकी कई कैदियों से मुलाकात हुई है उन्होंने कई कैदियों की सहायता करने का वादा किया है।
आर्यन खान अपनी जमानत की खबर सुनकर बहुत खुश हुए और जाहिर सी बात है। 28 दिन के बाद जेल से रिहा होने की खबर सुनकर खुश होना तो बनता ही है। जेल में आर्यन खान की जिस स्टाफ के लोगों ने देखरेख की थी उन सबको धन्यवाद भी कहा और इसी के साथ जेल के कुछ अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है। कि आर्यन खान जेल में बंद कई कैदियों की कानूनी रूप से मदद करेंगे। इसके साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे।
2 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को एनसीबी ने एक क्रूज़ जो कि गोवा जा रहा था। उसी क्रूज़ से आर्यन खान एवं उनके दोस्त मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद इनको आर्थर रोड जेल में रखा गया था और मुनमुन धमेचा को भायखला के महिला कारावास में रखा गया था। 28 दिनों के बाद शनिवार को आर्यन खान को जमानत मिली है। उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। लेकिन जेल के दौरान उन्हें कुछ ऐसा महसूस हुआ है । जिस वजह से वे कुछ कैदियों की मदद करना चाहते हैं। और इनके परिवारों को भी आर्थिक सहायता पहुंचाएंगे आर्यन खान ने इस चीज का वादा भी किया है। कि उनके लिए वह कानूनी रूप से भी मदद करेंगे और आर्थिक रुप से भी उनकी सहायता करेंगे।