Viral24-Logo
IPS NAVJOT SIMI SUCCESS STORY EXPLIAN:खूबसूरत महिला अधिकारी जिसके आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फेल है जानिए इनकी कहानी-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 2.6K | 0 | 1 year ago

IPS NAVJOT SIMI SUCCESS STORY EXPLIAN:खूबसूरत महिला अधिकारी जिसके आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फेल है जानिए इनकी कहानी

आज हम आपको आइपीएस अधिकारी नवजोत सिमी की कहानी के बारे में बताने वाले हैं कैसे उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह परीक्षा पास की है

यूपीएससी की परीक्षा को दुनिया की सबसे टॉप परीक्षा में से एक माना जाता है इसके पास करने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इसे बात करना इतना आसान नहीं है क्योंकि उनके एग्जाम बहुत ही ज्यादा कठिन दिए जाते हैं|

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान भी होना जरूरी है अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाकों में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं साथ ही बता दें इन में सफल होने वाले उम्मीदवार को उनकी रैंक के अनुसार पद दिए जाते है|

आज मैं आपको एक ऐसी आईपीएस ऑफिसर की सफलता की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है और वह आज आईपीएस ऑफिसर के रूप में है जिनका नाम नवजोत सिमी है|

IPS NAVJOT SIMI SUCCESS STORY EXPLIAN:खूबसूरत महिला अधिकारी जिसके आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फेल है जानिए इनकी कहानी-image-643cc95c1d3ad
IMAGE CREDIT - GOOGLE 

नवजोत सिमी बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं उनको डॉक्टरी ज्यादा पसंद नहीं आई और इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दी थी साल 2016 में वह अपने पहले टेस्ट में असफल रही लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में दुगनी जारी कर सिविल सर्विस में परीक्षा शामिल हुई|

साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में डॉक्टर नवजोत सिमी ने 735 विधायक हासिल की आईपीएस बनने के बाद उन्होंने बिहार केंद्र मिला था वर्तमान में वह पटना के डीएसपी के पद पर तैनात हैं|

IPS NAVJOT SIMI SUCCESS STORY EXPLIAN:खूबसूरत महिला अधिकारी जिसके आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फेल है जानिए इनकी कहानी-image-643cc95c1d3ad
IMAGE CREDIT - GOOGLE 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इनके एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ इसकी जानकारी उनके पति आईपीएस तुषार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के द्वारा की थी|

डॉक्टर नवजोत सिमी आईपीएस ऑफिसर होने के साथ-साथ में ईस्टर पर बहुत ज्यादा पॉपुलर रहती हैं क्योंकि उनके फैंस उनको काफी ज्यादा फॉलो करते हैं और उनकी बताई बातों पर ध्यान देते हैं| 

 

 

Tags ips officer ips full form navjot simi
Share